Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

वन विभाग ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दोना पत्तल बनाने का ट्रेनिंग दे मशीन वितरण किया, Forest Department gave training to women to make them self-reliant and distributed machines for making Dona Pattal.


गुवा। गुवा वन क्षेत्र के वन विभाग पदाधिकारी परमानंद रजक ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए गुवा पश्चिमी पंचायत भवन में आज मंगलवार शाम को गुवा क्लस्टर की महिलाओं को दोना पत्तल बनाने का प्रशिक्षण रांची एवं बारीपदा से आए ट्रेनर जोगेंद्र पात्रा व मंजु महतो के द्वारा दी गई। यह कार्यक्रम का आयोजन सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी अविरुप सिंहा के दिशा निर्देशन में आयोजन किया गया। 





ट्रेनिंग के साथ साथ जंगल से साल का पत्ता से पत्तल एवं दोना कैसे बनाई जाती है उसकी पूरी जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान इसकी मार्केटिंग केसें की जाए उसकी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंत में वन विभाग की ओर से क्लस्टर की महिलाओं को दोना पत्तल बनाने की मशीन वितरण किया गया। साथ ही गुवा वन विभाग पदाधिकारी परमानंद रजक ने दोना पत्तल बनाने की मशीन का शुभारंभ पूजा पाठ एवं नारियल फोड़कर किया। 


इसी के तहत वन विभाग गुवा के द्वारा बरायबुरु गांव में गांव के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा एवं नोवामुंडी प्रमुख पुनम गिलुवा के हाथों वहां की महिलाओं को दोना पत्तल बनाने की ट्रेनिंग देकर मशीन वितरण किया। 


इस मौके पर गुवा वन विभाग पदाधिकारी परमानंद रजक, वनरक्षी समीत बनर्जी, वनरक्षी कमल कृष्ण महतो,वनरक्षी जितेंद्र ब्रह्मम, पश्चिम पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी ममता देवी, गीता देवी, अनुराधा राव,नीलम सामद,संजु कर्मकार, बसंती बिरुवा,अगनेशिया डुंगडुंग,सुमी सामंत सहित अन्य मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template