Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

ज्वारा पूजा समाज का पारंपरिक और संस्कृति का वाहक पर्व है : रघुवर दास, Jwara Puja is a traditional and culture-carrying festival of the society: Raghuvar Das


शीतला माता मंदिर टुईलाडुंगरी में ज्वारा पूजा में अष्टमी पर हुवा हवन, कन्या पूजन महिलाओं ने किए दर्शन

जमशेदपुर। श्री श्री शीतला माता मंदिर टुईलाडुंगरी में चल रहे नवरात्रि ज्वारा महोत्सव के पावन अष्टमी के अवसर पर ओडिशा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास ने माता शीतला और मंदिर में जल रहे 21 अखंड ज्योत के समक्ष शीश नवा कर  माता का आशीर्वाद प्राप्त किए। मंदिर समिति की महिला सदस्यों ने राज्यपाल रघुवर दास को माता की लाल चुनरी ओढ़ा कर स्वागत किया। 





रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा की यह चैत्र नवरात्रि पर आयोजित होने वाला यह ज्वारा पूजा छत्तीसगढ़ी समाज का पारंपरिक और संस्कृति का वाहक पर्व है इसकी बहुत मान्यता है। बुजुर्गो के अनुसार जो भी व्यक्ति इस पूजा को बड़े मनोभाव से संपन्न करता है उसकी सभी इच्छाएं माता पूर्ण करती है। 


उन्होंने कहा की समाज को धर्म कर्म के साथ जरूरतमंदों तक भी पहुंचना चाहिए और उनको भी समाज के मुख्यधारा में ला कर खड़ा करना चाहिए, प्रातः काल से ही आज मंदिर परिसर में अष्टमी के अनुष्ठान चल रहे थे और संध्या बेला में हवन था नौ कन्या पूजन, नौ कन्या की खास बात ये रही की छत्तीसगढ़ी महतारी और माता बमेलश्वरी, माता दंतेश्वरी, माता लिंगराज और विभिन्न देवियों का स्वरूप में कन्याओं को तैयार किया गया था और उनका पूजन किया गया।


समिति के सभी सदयो ने माता का पैर धो कर पूजा अर्चना की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया था उनको दक्षिणा भी दी, समाज के विधि अनुरूप पूजन समाप्ति के पश्चात आज महिलाओं और बालिकाओं के लिए माता और ज्योत के दर्शन के लिए पट खोल दिए गए। कल प्रातः भव्य विसर्जन जुलूस निकाली जाएगी, जो टुईलाडुंगरी मंदिर से निकल कर गढ़हाबासा जा कर विसर्जन के साथ समाप्त होगी और वापस मंदिर पहुंच कर भोग प्रसाद सभी लोग ग्रहण करेंगे, अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की कल हजारों लोग मंदिर प्रांगण में मां का भोग ग्रहण करेंगे और पूजा संपन्न में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले पंडा, बैगा, पंडित तथा उनके सहयोगियों को विधि विधान के साथ विदाई दी जाएगी। आज भूपेंद्र सिंह, रंजीता कुमारी वर्मा जी मंदिर प्रांगण में स्वागत किया गया। 


मुख्यरूप से परमानंद कौशल, ऐश राम साहू, शंकर लाल, गिरधारी साहू, मोतीलाल साहू, चंद्रिका निषाद सुकालु, महावीर प्रसाद, श्रीनु राव, अनिल कुमार, प्रकाश राव, जमुना निषाद, नूतन साहू, इंद्रा साहू, मंजू ठाकुर, द्रौपदी देवी, गंगाराम साहू, रामेश्वर साहू, हेमा साहू, फुलेश्वरी निषाद मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template