मझगाँव विधानसभा स्तरीय एक दिन एक विधानसभा प्रवास कार्यक्रम कुमारडूंगी में आयोजन
चक्रधरपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर पर लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिये मंगलवार को मझगाँव विधानसभा स्तरीय एक दिन एक विधानसभा प्रवास कार्यक्रम,कुमारडूंगी में किया गया,जिसमे प्रवासी नेता प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिद शामिल हुए। उन्होंने बैठक में, पार्टी द्वारा चलाये जा रहे लाभार्थी सम्पर्क,माइक्रो डोनेशन,हर बूथ में 370 मत का लक्ष्य,प्रत्येक बूथ में 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने,बूथों के सशक्तिकरण इत्यादि पर समीक्षा ,बैठक में आये सभी बूथ अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष,मंडल कार्यसमिति मोर्चाओं के अध्यक्ष ,विधानसभा कोर कमिटी,संचालन समिति,और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ किया।
तुबिद जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सभी बूथों पर 370 वोट लाने,सभी बूथों में 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने को कहा है, नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के घर जाकर नरेंद्र मोदी का प्रणाम कहने को कहा है, नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत आदिवासियों गरीबों को मुफ्त में रहने को घर, गरीबों को खाने के लिये फ्री में राशन,हर घर नल योजना से पीने का पानी ,युवाओं को रोजगार,महिलाओं का विकास जैसे जनहित के योजनाओं के बारे में कार्यकर्ता, जनता को बताए और साथ ही उनसे अनुरोध करें कि सबका भला चाहने वाले जनता के सच्चे हितैषी नरेंद्र मोदीजी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाना है,जिसके लिए भारतीय जनता के प्रत्याशी गीता कोडा को कमल फूल निशान में अपना वोट देकर जिताना है।
प्रभारी सतीश पूरी ने कहा कि विधानसभा के सभी शक्ति केंद्रों,बूथोंके कार्यकर्ता चिन्हित कर पूरे मनोयोग से चुनाव कार्य मे लग जाय, भारतीय जनता पार्टी का हरेक कार्यकर्ता प्रत्याशी होता है,पार्टी हमेशा संघटन की मजबूती में लगी रहती है,हमारी संगठन जिला से लेकर प्रत्येक बूथ तक बनी हुई है,हमारे प्रत्याशी जनसंपर्क में जोर शोर से जुटी हुई हैं,भारतीय जनता पार्टी एकतरफा जीत सुनिश्चित करेगी।
बैठक को विधानसभा संयोजक प्रकाश भूषण सिंकू,सह सनयोजक वशिष्ठ प्रधान,पूर्व प्रत्यासी भूषण पाट पिंगवा,अनिल बिरुली,खेमकरण सँवाइंया,जिला महामंत्री जगदीश पाट पिंगवा ने भी सम्बोधित किया।बैठक में तान्तनगर अध्यक्ष सुकलाल चातर,कुमारदुंगी अध्यक्ष नारायण हेम्ब्रोम,मंझारी अध्यक्ष गुरुचरण बंकिरा,मझगाँव अध्यक्ष अशोक पिंगुवा, लक्ष्मी पिंगुवा,धुनिया कुमार,के अलावे सभी बूथों के अध्यक्ष,शक्ति केंद्रों के प्रभारी संयोजक स लह संयोजक,मोर्चाओ के अध्यक्ष,संचालन समिति ,कोर कमिटी के सदस्य और अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
No comments:
Post a Comment