Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

इस बार इंडी गठबंधन से प्रत्याशी जोबा मांझी की बड़ी मतो जीत रही : मंत्री दीपक बिरुवा, This time, candidate Joba Manjhi from Indi alliance is winning big votes: Minister Deepak Biruwa,


जगन्नाथपुर। इंडी गठबंधन चुनावी कार्यलाय जगन्नाथपुर में शनिवार को झारखंड राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, सिंहभूम से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सह मनोहरपुर विधायक जोबा माझी की जीत को लेकर सभी कार्यकर्ता, प्रखंड अध्यक्ष जिला सदस्यों ब्रुथ्र के सभी प्रभारियों के साथ बैठक किया। मौके पर उन्होंने चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी की जीत लेकर चर्चा करते हुए रणनीति बनाया। 





इस मौके पर उन्होनें पत्रकारों से कहा कि इस बार अधिक मतो से इंडी गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी की जीत तय है, क्योकि जोबा माझी ने आदिवासी मूल वासियों के लिए कार्य किया है। जोबा माझी जब हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री पद पर रहकर भी वृद्धा, विधवा जैसी सार्वजनन पेंशन योजना समेत महिलाओं के लिए कई योजनाओं को पारित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 


कहा कि यह लड़ाई अपनी हक अधिकार व अस्तित्व को बचाए रखने की लड़ाई। साथ ही साथ राज्य की सरकार ने गरीब-असहाय जनता के लिए कई प्रकार की योजना चलाकर लाभ प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में जल,जंगल, जमीन बचाने का हमने काम किया है. मानकी-मुंडा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार बनी है। झारखंड में लंबे समय तक भाजपा ने राज किया, लेकिन आदिवासी हित के लिए कभी भी बात नहीं की। हमारी सरकार ने सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास योजना जैसे लाभ झारखंड में लोगों को पहुंचाया है। 


इस लिए इस बार इंडी गठनबंध की प्रत्याशी जोबा के पक्ष में 13 मई को वोट करने की बात कहीं। इस मौके पर अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष निसार हुसैन, केंद्रीय सदस्य अभिषेक सिंकु, पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, जिला सदस्य सोहेल अहमद, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजू लागुरी,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष धीरज गगाराई, मिडिया प्रभारी महेंद्र तिरिया, आंदोलन नवाज हुस्सैन,नन्हे खान, मो.बसिद, मो,सदान, नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष चुमन लागुरी, मो.अकिब , मो,बादिल, कर्लन, पंचायत अध्यक्ष, अंनन्द करुवा, रोबड कोड़ा, कप्तान तिरिया, अजीत कुंकल ,अंदोलनकारी लक्ष्मी नारायण लागुरी, मंत्री प्रतिनिधि सुभाष बनर्जी, प्रखंड कोषाध्यक्ष सोमनाथ सोय, सजीव तिरिया, कांति तिरिया, शिव सिंकु, कृष्णा सिंकु, गंगाराम सिंकु, कृष्णा महतो, सुरज लोहार, अमन रजक, शंकर लोहार, सन्नी लोहार, प्रधान सिंकु, मंजुरा सिंकु, सुनिल सिंकु सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template