Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

एक मात्र सरकारी तालाब वह भी नाली का पानी से हो रहा दूषित होने से नाराज महिलाओं ने खोला मोर्चा, Women protested against the contamination of the only government pond, that too by drain water.


जगन्नाथपुर। जगन्नाथपुर प्रखंड के शिव मंदिर टोला में पेयजल की समस्या को लेकर एक तरफ से लोग झेल रहे है.वही दुसरी और शिव मंदिर के पीछे स्थित टाटा स्टील के द्वारा बनायी गयी। सरकारी तालाब में नहाने के लिए जा रही महिलाएं गंदा और दूषित पानी से नहाने के लिए मजबूर है। ऐसा इसलिए कि तलाब के आसपास के घरों से गंदा नाली व शौचालय का पानी तलाब में जा रहा है।




जिसके कारण आए दिन खुजली व अन्य बीमारी महिलाओं को हो रही है। इसी को लेकर सोमवार की सुबह जगन्नाथपुर शिव मंदिर टोला के आंगनवाड़ी के अगल-बगल के घरो की महिलाएँ  व महिला समूह के द्वारा हल्ला बोल मोर्चा खोला। जिसपर सभी महिलाएं ने तालाब आसपास के घरों में जाकर घरों से गंदा नाली का पानी तालाब तरफ न बहाये। अन्यथा महिलाओं के द्वारा नाली को पुरी तरह से बंद करने का चेतावनी दिया। इस मौके पर सभी महिलाओं के द्वारा इसके खिलाफ में जगन्नाथपुर के ग्रामीण मुंडा विकास महापात्र को इसकी जानकारी दिया जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण मुंडा महिलाओं द्वारा तालाब का पूरा निरीक्षण किया। 


निरीक्षण करने के देखा गया कि तालाब के अगल-बगल में जितने भी घर हैं सबों का नाली का गंदा पानी तालाब में घुस रहा है जिसको लेकर ग्रामीण मुंडा विकास महापात्राओं ने कहा कि इस सभी मुद्दा को लेकर शुक्रवार को इसी सरकारी तालाब के पास अगल-बगल के सभी महिलाएं एवं शिव मंदिर टोला के महिलाएँ के साथ एक विशेष बैठक कर इस समस्या का निदान किया जाएगा। 


इसके अलावा इस तालाब का अन्य फंड से सीढ़ी व अन्य का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दें की शिव मंदिर टोला में आंगनबाड़ी के आसपास क्षेत्र में पानी का धोर भाव है. पेयजल एवं सरकारी प्रशासन से अनुरोध है कि इस टोला में डीप बोरिंग कराया जाए। जिससे शिव मंदिर टोला में पेयजल की समस्या से झेल रहे महिलाओं को छुटकारा मिलेगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template