Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पनसुवां में 16 प्रहर श्री श्री हरि संकीर्तन महायज्ञ का हुआ शुभारंभ, उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़, 16 Prahar Sri Sri Hari Sankirtan Mahayagya started in Pansuwan, crowd of devotees gathered,


चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के चंद्री पंचायत अंतर्गत पनसुवां गांव में 16 प्रहर श्री श्री हरि संकीर्तन महायज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद कलश स्थापित करने के पश्चात प्रभु हरि नाम जाप शुरु हुआ।




जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई शामिल हुए। प्रभु का नाम जाप करने के लिए मां शीतला राधानाम कीर्तन मंडली मेदिनीपुर, अष्टमी कुमारी कीर्तन मंडली बांकुडा, सुष्मिता कुमारी संप्रदाय झालदा, सुसेन चंद्र कीर्तन मंडली करणडीह, गंगाधर महतो कीर्तन मंडली रायकेड़ा, श्री श्री हरि संकीर्तन मंडली जामडीह, श्री श्री राधा गोविंद संकीर्तन पार्टी पनसुवां को आमंत्रित किया गया है।


आमंत्रित कीर्तन मंडली के सदस्यों द्वारा बारी-बारी से प्रभु का नाम जाप किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं आयोजन समिति द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जा रहा है. इस अवसर पर डॉ.विजय सिंह गागराई ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक गांव में होनी चाहिए। उन्होंने कहा हरि भक्ति से यहां का माहौल भी पूर्णतः भक्तिमय हो गई है।


सभी लोग हरि भक्ति में जुट गए हैं। इस तरह के कार्यक्रम होने से लोगों में भक्ति के साथ साथ आपसी एकता एवं भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा इस हरिकीर्तन का समापन 7 मई को होगा। उन्होंने कहा 6 मई को जागरण रात्रि होगा। इस कार्यक्रम में सभी लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है। इस मौके पर जगदीश प्रधान, सूरज प्रधान, छोकेन प्रधान, दिनेश महतो, अनिल प्रधान, दीपक प्रधान,अनुपम प्रधान, अवधेश प्रधान, नीतीश प्रधान,सुबोध प्रधान,रंजन प्रधान, धर्मवीर गोप, बादल गोप, शिवशंकर प्रधान, राहुल गोप, मेघनाथ प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीण एवं हरि भक्त गण मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template