Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

जमशेदपुर लोक सभा सीट से कुल 32 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया जिनमें 06 प्रत्याशी का नामांकन स्क्रूटनी में रद्द हो गया, A total of 32 candidates filed nominations from Jamshedpur Lok Sabha seat, out of which nominations of 06 candidates were canceled during scrutiny.


जमशेदपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जमशेदपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र हेतु नामांकन की अंतिम तिथि 06 मई 2024 तक कुल 32 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी अनन्य मित्तल के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया । स्क्रूटनी की तिथि 07.05.2024 तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 09.05.2024 निर्धारित है ।




नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी एवं दल का नाम निम्नवत है  :  महेश कुमार, राइट टू रिकॉल पार्टी, बिद्युत बरण महतो- भारतीय जनता पार्टी, अशोक कुमार- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), सौरभ विष्णु, निर्दलीय, अरुण कुमार शर्मा, भारतीय आजाद सेना, धार्मू टुडू, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, जुझार सोरेन, निर्दलीय, समीर कुमार मोहंती, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, बब्लू प्रसाद दांगी, निर्दलीय, मनोज गुप्ता, लोकहित अधिकार पार्टी, अरुण महतो, निर्दलीय, जी. जयराम दास, निर्दलीय, ज्ञान सागर प्रसाद, निर्दलीय, इंद्रदेव प्रसाद, निर्दलीय, शेख अखिरुद्दीन, बहुजन महा पार्टी, सनका महतो, SUCI (कम्युनिस्ट), जितेंद्र सिंह, निर्दलीय, पार्वती किस्कु, निर्दलीय, साधु चरण पाल, निर्दलीय, सुकुमार सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी, अंगद महतो, आमरा बंगाली पार्टी, मंगल हेम्ब्रम, अखिल भारतीय झारखण्ड पार्टी, संजीव कुमार कुंडू, निर्दलीय, विश्वनाथ महतो, निर्दलीय, दुर्गा लाल मुर्मू, निर्दलीय, डोमन चन्द्र भकत, भागीदारी पार्टी (पी), आनन्द मुखी, निर्दलीय, राकेश कुमार, निर्दलीय,  पिंकी महतो, निर्दलीय, असित कुमार सिंह, निर्दलीय, प्रणव कुमार महतो, बहुजन समाज पार्टी, दिलीप कुमार टुडू, निर्दलीय।


स्क्रूटनी में 06 प्रत्याशियो का नामांकन रद्द हुआ : सामान्य प्रेक्षक किल्लु शिव कुमार नायडू की उपस्थिति में कलेक्ट्रट सभागार, जमशेदपुर में निर्वाची पदाधिकारी 9-जमशेदपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र, अनन्य मित्तल द्वारा नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई। प्रत्याशी, प्रस्तावक व इलेक्शन एजेंट की मौजूदगी में स्क्रूटनी की प्रक्रिया संपन्न हुई । पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। सभी नामांकन पत्रों की क्रमवार स्क्रूटनी के उपरांत 06 प्रत्याशियों का नामांकन कतिपय त्रुटियों के कारण रद्द घोषित किया गया । नामांकन रद्द होने वाले प्रत्याशियों के नाम निम्नवत हैं। 

रद्द हुआ : मंगल हेम्ब्रम, अखिल भारतीय झारखण्ड पार्टी, संजीव कुमार कुंडू, निर्दलीय, पिंकी महतो, निर्दलीय,  दुर्गा लाल मुर्मू, निर्दलीय, असित कुमार सिंह, निर्दलीय, दिलीप कुमार टुडू, निर्दलीय।


वहीं लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 09.05.2024 निर्धारित है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template