आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी में 60 करोड़ से अधिक कैश बरामद, More than Rs 60 crore cash recovered in raid on the premises of shoe traders in Agra.
नई दिल्ली। आगरा में आयकर विभाग ने शनिवार को एक साथ तीन बड़े जूता कारोबारियों (बीके शूज, मांशु फुटवियर और हरमिलाप ट्रेडर्स) के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापा मारा।
इनमें जयपुर हाउस स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स के प्रोपराइटर रामनाथ डंग के आवास पर 60 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली है। यह नोट बैड, डिब्बों और अलमारियों में भरे हुए थे। बरामद हुए कैश को गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ीं। देर रात तक मशीनें लाई जाती रहीं।
हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल नकदी की गिनती जारी है। यह कार्रवाई आयकर विभाग की जाँच शाखा ने शनिवार दोपहर आयकर चोरी की सूचना मिलने पर की है।
No comments:
Post a Comment