Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सुमित कुमार 94 प्रतिशत प्राप्तांक से एवं छात्र प्रीतिश पाणीग्राही 93 प्रतिशत प्राप्तांक से बना डीएवी गुवा टॉपर, Sumit Kumar became DAV Guava topper with 94 percent marks and student Pritish Panigrahi with 93 percent marks.


गुवा। सारंडा वन क्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों ने कक्षा दशम एवं द्वादश विज्ञान संकाय सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन कर फिर से इस बार डीएवी गुवा का नाम पूरे जिले के साथ - साथ झारखंड राज्य  में गोरवान्वित किया है। स्कूल की प्राचार्या उषा राय के दिशा निर्देशन व शिक्षकों की कड़ी मेहनत से डीएवी गुवा के बच्चों का परीक्षा परिणाम से अभिभावकों में पूर्णतः संतोष व हर्ष देखा जा रहा है। 




कक्षा दशम विद्यालय के टॉपरों में प्रथम सुमित कुमार 94 प्रतिशत, द्वितीय अपूर्व 91 प्रतिशत एवं तृतीय  प्रियांशू  शेखर बेहरा 90 प्रतिशत लाकर गुवा के चमकते सितारे के रूप में पूरे गुवा मे दिख रहे है। कुल 86 बच्चो ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।कक्षा द्वादश विज्ञान संकाय के परीक्षा परिणाम से प्रथम प्रीतिश पाणीग्रही 93 प्रतिशत, द्वितीय ऋषिता सामंता 87.4 प्रतिशत तथा तृतीय दिशा कुमारी 80.8 प्रतिशत प्राप्तांक से रही। 


प्राचार्या उषा राय ने कहा कि बच्चों के कठिन परिश्रम एवं विद्यालय के शिक्षकों के लगातार मेहनतरत रहने के कारण बच्चों का परीक्षा परिणाम संतोषजनक एवं प्रसंसनीय रहा है। उन्होंने सफलता का श्रेय जमशेदपुर संभाग झारखंड ए जोन रीजनल ऑफिसर ओपी मिश्रा और सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर व कार्मिक विभाग उप महाप्रबंधक नरेन्द्र कुमार झा को भी दी है। 


जिनके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से बच्चे तथा विद्यालय निरंतर विकास की ओर अग्रसर रही है। प्राचार्य उषा राय ने दशम एवं द्वादश में पढ़ाने वाले शिक्षको, बच्चों एवं अभिभावकों को भी हार्दिक बधाई दी है। प्राचार्या उषा राय ने हर्ष जताते हुए बताया कि सारंडा के घने वन क्षेत्र स्थित इस स्कूल में बच्चों को तराशने एवं कामयाबी की मंजिल तक पहुंचाने में शिक्षकों द्वारा प्रातः कालीन एवं अपराहन कालीन निशुल्क कोचिंग कक्षाएं लेना सराहनीय रहा है। 


बच्चों के सच्चे प्रेरक एवं मार्ग दर्शक सेल गुवा पदाधिकारियों  के प्रति धन्यबाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले भविष्य में डीएवी गुवा का परीक्षा परिणाम और भी बेहतर होगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template