Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखण्ड प्रांत के द्वारा चक्रधरपुर नगर में ग्राहकों के मध्य जागरूकता बढ़ाने हेतु बैठक का आयोजन, All India Customer Panchayat, Jharkhand Province organized a meeting to increase awareness among customers in Chakradharpur city.

 


जमशेदपुर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखण्ड प्रांत के द्वारा चक्रधरपुर नगर में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मूल रूप से ABGP के प्रांत संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति के द्वारा ग्राहकों के मध्य जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। बैठक में एम आर पी नीति के संबंध में चर्चा की गई। आपसी विचार-विमर्श के दौरान इस बात पर चिंता व्यक्त की गई कि देश में MRP नीति न होने के कारण ग्राहक को लागत मूल्य से बहुत अधिक मूल्य देकर सामान लेना पड़ता है। इस शोषण से मुक्ति हेतु  ग्राहक पंचायत के द्वारा MRP नीति बनाने हेतु देशव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है।



बैठक में  खाद्य पदार्थ में मिलावट के संबंध में चर्चा करते हुए बताया गया कि विगत मार्च माह में ग्राहक पंचायत के द्वारा पूरे देश में दूध में मिलावट से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया। यह दुखद है कि खाद्य पदार्थ में मिलावट के कारण शुगर, कैंसर और पाचन तंत्र से संबंधित घातक बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे हैं। संगठन का विशेष अभियान शुद्ध का युद्ध में लोगों को जागरूक होने की अपील किया जाता है।


पश्चिम सिंहभूम में भी तेजी से मिलावटी और नकली पदार्थों का विशेषकर दूध, तेल, चिप्स, चॉकलेट साबुन, बाजार बढ़ रहा है। एक्सपायरी तिथि पार होने पर भी धड़ल्ले वस्तुओं की बिक्री की जा रही है। इस पर रोक लगाने के लिए खाद्य पदार्थ में मिलावट से संबंधित ज्ञापन स्थानीय शासन-प्रशासन को  भी सौंपा गया है, किंतु जब तक अपने पैसे देकर खरीद करने वाला ग्राहक जागरूक नहीं होता अनुचित व्यापार करने वालों पर अंकुश नहीं लगेगा। और इसी ग्राहक जागरण का कार्य ग्राहक पंचायत के द्वारा देश भर में विगत 1974 से किया जा रहा है। उपभोक्ता आयोग में शिकायत से संबंधित प्रयास भी किये गए हैं।

 

महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन के वस्तुओं में भी गलत और बिना गाइडलाइन के रासायनिक पदार्थों के मिलावट से तरह तरह की बीमारियां सामने आ रही है।इस विषय में बताया गया कि यदि कोई ग्राहक ठगी का शिकार होता है तो उपभोक्ता आयोग में शिकायत कर सकता है। इस बैठक में मोहन कच्छप, तुषार कांति, राकेश श्रीवास्तव, दीपक सिंह, प्रकाश मंडल, इंद्रजीत सामड, प्रिया महतो, सुरुभी कुमारी, भावना विश्वकर्मा, रूपेश महतो, जयंत प्रधान आदि उपस्थित रहें। इस बैठक में आगामी संगठन विस्तार के लिए योजना भी बनाई गई।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template