Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया से अशोक कुमार ने जमशेदपुर सीट से नामांकन कराया, Ashok Kumar from People's Party of India filed nomination from Jamshedpur seat.


जमशेदपुर। अशोक कुमार, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी के रूप में 09-जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान श्री कुमार के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक गण उपस्थित थे। नामांकन दाखिल करने के पूर्व प्रत्यासी अशोक कुमार ने अपने समर्थकों के साथ पुराना कोर्ट स्थित बाबा भीमराव अम्बेडकर चौक पर जाकर बाबा अम्बेडकर के पूर्ति पर मालयार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। उसके बाद पार्टी के सिद्धांतो का नारा लगाते हुए डीसी ऑफिस पहुँचे और वहां नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीपल्स पार्टी ऑफ इन्डिया (डेमोक्रेटिक) क्यों एससी एसटी ओबीसी के लिए महत्वपूर्ण पार्टी है ?





 उन्होंने बताया कि : यह पार्टी शोषित वर्ग की पार्टी है, इसमें शोषक जातियाँ शामिल नहीं है, यह पार्टी दोस्त और दुश्मन की पहचान पर लड़ाई लड़ती है, यह पिछड़ेवर्ग के महापुरुषों की विचारधारा पर आधारित पार्टी है, महापुरुषों के मिशन को पूरा करना इस पार्टी का लक्ष्य है, यह पार्टी विषमतामयी ब्राह्मणवादी समाज व्यवस्था को ध्वस्त कर समानता ,स्वतंत्रता,भ्रातृत्व और न्याय तथा मानवीय मूल्यों पर आधारित समाज निर्माण करना चाहती है,  यह पार्टी लोकतांत्रिक संगठन है। इसमें सभी सदस्यों की राय को महत्व दिया जाता है और सर्वसम्मति से निर्णय  लिया जाता है, इस पार्टी में केन्द्रीय स्तर ,राज्य स्तर,  जिला स्तर और प्रखंड स्तर  सभी स्तरों पर दो वर्ष के लिए चुनाव होता है। इस तरह इस पार्टी के अंदर भी लोकतांत्रिक सिस्टम है,  यह पार्टी जाति प्रधान नहीं  बल्कि जमात (वर्ग ) प्रधान है, इसमें कोई व्यक्ति  तानाशाह या सुप्रीमो नहीं हो सकता है क्योंकि यह संस्थागत नेतृत्व वाली पार्टी है, यह पार्टी शोषित वर्ग की राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनने की सारी क्रेटेरिया को पूरा करती है इसलिए यह जल्द राष्ट्रीय पटल में 85% जनसंख्या वाले की सबसे महत्वपूर्ण पार्टी बन जायेगी, यह पार्टी शोषित वर्ग के संवैधानिक अधिकारों को सही ढंग से पूर्ण रूप से लागू कराना चाहती है, यह पार्टी सभी वर्ग को उसकी जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व (आरक्षण) दिलाने के पक्ष में है, यह पार्टी जातीय आधारित जनगणना कराना चाहती  है, यह पार्टी देश में एक समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा  का पक्षधर है, यह पार्टी निजीकरण के खिलाफ है और सरकारी तथा सार्वजनिक क्षेत्र को निजी क्षेत्र में देने का विरोध करती है, यह पार्टी कैडर बेस्ड पार्टी है, यह पार्टी सिर्फ राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि वैचारिक आन्दोलन भी है। चुनाव के पहले भी लोगों में चेतना जागृत करती है , चुनाव के समय भी लोगों को जागृत करती है और चुनाव के बाद भी जनता को राजनीतिक प्रशिक्षण देती है। यह पार्टी विचारधारा पर आधारित है और इसका  उद्देश्य विचार परिवर्तन,समाज परिवर्तन, सत्ता परिवर्तन और  व्यवस्था परिवर्तन है।


इसलिए उन्होंने जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के पढ़े लिखे विद्वान प्रोफेसर,  डाक्टर, इंजीनियर,  शिक्षक,  बुद्धिजीवी सहित समाज के सभी मतदाताओं से खुद को जिताने की अपील किया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template