Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

इग्नू की समन्वयक डॉ. त्रिपुरा झा ने प्रथम सत्र में चारों सत्र का विषय प्रवेश कराते हुए 'चिंतनशील डायरी' व 'पाठ योजना' पर संक्षेप में प्रकाश डाला, Dr. Tripura Jha, Coordinator of IGNOU, while introducing the topic of all four sessions in the first session, briefly highlighted 'Reflective Diary' and 'Lesson Planning',

 


जमशेदपुर। जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की इग्नू बी.एड प्रोग्राम की कार्यशाला के पांचवे दिन इग्नू की समन्वयक डॉ. त्रिपुरा झा ने प्रार्थना सभा के साथ प्रथम सत्र में चारों सत्र का विषय प्रवेश कराते हुए 'चिंतनशील डायरी' और 'पाठ योजना' पर संक्षेप में प्रकाश डाला।




प्रथम और द्वितीय सत्र की संसाधन सेवी रही डी.बी.एम.एस बी.एड कॉलेज जमशेदपुर की  उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल ने शिक्षार्थियों को 'चिंतनशील डायरी' लिखने की बुनियादी जानकारी दी और चिंतनशील डायरी की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। देश के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षार्थियों ने कार्यशाला में अपनी - अपनी चिंतनशील डायरी के अनुसार अपनी इंटर्नशिप-1 के विभिन्न अनुभवों को साझा किया।


प्रथम और द्वितीय सत्र का विषय 'विद्यालयी प्रशिक्षण (इंटर्नशिप-1) के दौरान किए गए क्रियाकलापों के प्रतिवेदन और चिंतनशील डायरी का आंकलन' रहा। सत्र विशेषज्ञ द्वारा विद्यार्थियों का इस विषय पर मार्गदर्शन और मूल्यांकन किया गया।


तृतीय और चतुर्थ सत्र का विषय  'आभासी परिवेश में पाठ योजनाओं की प्रस्तुति' रहा। इस सत्र में शिक्षार्थियों ने हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषयों पर 5 ई मॉडल आधारित दो - दो पाठ योजनाओं का निर्माण किया। विषय विशेषज्ञों ने शिक्षार्थियों द्वारा निर्मित पाठ योजनाओं की जांच की और अपने मूल्यवान सुझाव दिए और मार्गदर्शन किया।



विषय विशेषज्ञों में डॉ. समीउल्लाह ने गणित, डॉ. त्रिपुरा झा ने हिन्दी साहित्य, सुश्री नेहा सुरुचि मिंज ने सामाजिक विज्ञान, डॉ. मनोज कुमार ने विज्ञान और डॉ.अरुणिमा कुमारी ने अंग्रेजी विषय पर शिक्षार्थियों का पाठ योजना निर्माण में मार्गदर्शन किया ।


कार्यशाला को सफल बनाने में नेहा सुरुचि मिंज, प्रभाकर राव और  उपेंद्र शर्मा समेत सभी संसाधन सेवियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सत्रावसान हुआ। कार्यशाला में शिक्षक, छात्राएं, छात्र, संसाधन सेवी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template