Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

केवी मेघाहातुबुरु में लगा चार तड़ित चालक व दो हैलोजन की हुई चोरी, Four lightning conductors and two halogens were stolen in KV Meghahatuburu,

गुवा। किरीबुरु-मेघाहातुबुरु आवासीय क्षेत्रों में चोरों का आतंक जारी है। चोरों ने शहर की जनता में खौफ पैदा कर दिया है। नया घटना मेघाहातुबुरु स्थित केन्द्रीय विद्यालय (केवी) का है। इस विद्यालय में घुसकर चोरों ने चार तड़ित चालक में लगे लगभग 60 मीटर लंबा तांबे का तार व प्लेट के अलावे वॉलीबॉल मैदान के दो एलईडी हैलोजन लाइट की चोरी कर फरार हो गए। चोरी की इस घटना की शिकायत विद्यालय प्रबंधन ने किरीबुरु थाना में दर्ज कराई है। चोरी की यह घटना 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच की बताई जा रही है। 





विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर में आकाशीय बिजली गिरने की घटना अधिक होती है। विद्यालय में लगा तड़ित चालक यंत्र बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं आदि का जीवन रक्षक है। लेकिन इसे भी चोर चोरी कर ले जा रहे हैं। इसके अलावे प्राचार्य डा आशीष कुमार ने स्कूली बच्चों को शाम में खेलने हेतु वॉलीबॉल मैदान में हैलोजन लाइट लगाया था, ताकि बच्चे इस रोशनी में खेल सकें। शहर में चोरी की घटना को रोक पाने में किरीबुरु थाना पुलिस आखिर नाकाम क्यों साबित हो रही है। 


बीते 15 दिनों के अंदर यह पांचवां चोरी की घटना है, जो आम लोगों की जानकारी में है। इसमें लगातार तीन बार सेल मेघाहातुबुरु की मेंटेनेंस आफिस का ताला तोड़ वहाँ विभिन्न धातु व उपकरण की चोरी, मेघाहातुबुरु वॉलीबॉल मैदान के नेट में लगा स्टील का रोप की चोरी व केन्द्रीय विद्यालय की यह ताजा घटना शामिल है। इससे पहले थाना के बगल स्थित विद्युत सब स्टेशन का ताला तोड़ तांबे का तार व अन्य समानों की चोरी, मेघाहातुबुरु स्थित बीएसएनएल कार्यालय का ताला तोड़ केबल व अन्य समानों की चोरी आदि शामिल है। 




चोरी का यह समान चोर बोलानी, बडा़जामदा एवं बड़बिल स्थित अवैध स्क्रैप टालों में ले जाकर बेचते हैं। सेल प्रबंधन से लेकर आम लोग अब चोरी की घटना की शिकायत थाने में करना भी छोड़ दिये हैं। लोगों का आक्रोश अब धीरे धीरे निरंतर बढ़ता जा रहा है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template