गुवा। किरीबुरु-मनोहरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर छोटानागरा थाना अन्तर्गत झाड़बेडा़ गांव के समीप नेक्सन एवं अल्टो कार में हुई आमने-सामने की टक्कर में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुये। घायलों में महिला, बच्ची व पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज हेतु सेल अस्पताल किरीबुरु लाया गया है। सभी घायल की स्थिति ठीक है एवं गंभीर चोटें नहीं आने की बात कही जा रही है।
घटना के बाबत बताया गया की किरीबुरु से नेक्शन कार मनोहरपुर जा रही थी। इसी दौरान राउरकेला से जोड़ा जा रही अल्टो कार ने झाड़बेड़ा गांव के पास एक मोड़ पर सीधा टक्कर मारा। नेक्शन के कार चालक ने इस दुर्घटना से बचने हेतु अपने कार को सड़क किनारे उतार लिया था, लेकिन अल्टो के चालक ने दूसरी दिशा में घुसकर टक्कर मारी। दुर्घटना स्थल क्षेत्र में अनेक तीखा मोड़ है जहाँ थोड़ी सी लापरवाही के कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है या होते होते बचती है। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं है जो राहत की बात है।
No comments:
Post a Comment