गुवा। नोवामुंड़ी प्रखंड अंतर्गत गुवा थाना क्षेत्र स्थित कच्छी धौड़ा के रहने वाले कलयुगी बाप ने अपनी बेटी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घटना रविवार आधी रात की है। कच्छी धौड़ा के रहने वाले शांतनु बोसा ने शराब के नशे में आधी रात को अपने घर पहुंचा और पूरे परिवार को गाली-गलौज करते हुए घर से एक लोहे रड निकाल अपनी छोटी बेटी विनीता बोसा के ऊपर अंधाधुन प्रहार कर दिया। इस दुर्घटना में विनीता बोसा घायल हो गए। तुरंत ही परिवार के लोगों ने उसे गुवा सेल अस्पताल पहुंचाया।
घटना के संबंध में पीड़ित विनीता बोसा एवं उसकी मां ने बताया कि मैं और मेरी बेटी दूसरे के घर में काम कर अपना पेट पालती हूं। मेरा पति शांतानु बोसा कुछ काम ना कर काफी दिनों से मारपीट कर शराब के लिए पैसे की मांग करता रहता है। पैसे ना देने पर घर में रखें सामानों को बेच देता है। पूरा परिवार मेरे पति से परेशान है। वही एक और घटना गुवा रामनगर के रहने वाले टिंकू गोप की पत्नी लक्ष्मी गोप को उसके देवर विजय पात्रों ने नशे की हालत में मारपीट कर उसे भी अस्पताल पहुंच दिया। घटना के संबंध में लक्ष्मी गोप ने बताया कि उसके पति गुवा सेल ठेका मजदूरी करता था। परंतु काफी दिनों से डायबिटीज बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसके कारण वह बिस्तर से उठाना बैठना बंद है। और उसका शरीर काफी सुख गया है।
इस कारण घर चलाने के लिए मैं दो-तीन घरों में बर्तन मांजने का काम करती हूं। और नशे की हालत में आकर मेरा देवर विजय पात्रों मुझपर गलत इल्जाम लगाकर मारपीट करते रहता है। और मेरे पास बीमार पति कुछ भी नहीं कर पाता है। इस घटना को लेकर गुवा थाने में की भी शिकायत की गई है। परंतु अभी तक न्याय नहीं मिला है। साथ ही एक और घटना में गुवा थाना क्षेत्र स्थित बिरसा नगर टू के रहने वाले रसिका सिरका ने अपने 40 वर्षीय पत्नी चुबा सिरका को नशे की हालत में आज सुबह 4:00 बजे डंडे से मारपीट कर उसका कर फाड़ दिया, तुरंत ही चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने उसे उठाकर गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होंने भी गुवा थाने में अपने पति रसिका सिरका के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना के संबंध में जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी ममता देवी एवं गीता देवी ने घायलों का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंची। और तीनों पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही।
No comments:
Post a Comment