Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेल को लेकर मानकी मुंडा एवं ग्रामीणों की बैठक आयोजित, A meeting was organized between Manki Munda and villagers regarding education, health and sports.


चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के पोटका में मानकी, मुंडा एवं ग्रामीणों की बैठक पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को श्री गागराई ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा का सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं खेल को बढावा देंने की जरूरत है। उन्होंने कहा जिन गांवों में विद्यालय नहीं है .उस गांव को चिन्हित कर वहां विद्यालय खोला जाएगा। इसके साथ ही जो जो बच्चे मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास किए हैं उन्हें उच्च  शिक्षा एवं पढ़ाई के लिए हर संभव मदद की जाएगी।



उन्होंने कहा गांव गांव में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए सिविल सर्जन से बातचीत कर पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य सेवा केंद्र खोला जाएगा। जिससे बीमार व्यक्ति अपनी जांच वह दवा पंचायत में करा सके। आज गांव-गांव में खिलाड़ी की कमी नहीं है खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देकर उन्हें बेहतर ढंग से खेलने के लिए प्रेरित की जाएगी और जरूरत के हिसाब से उन्हें हर संभव मदद भी की जाएगी। उन्होंने कहा चक्रधरपुर विधानसभा तब तक सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता जब तक लोगों को रोजगार का साधन नहीं मिल पाएगा।


उन्होंने कहा चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में जितने भी बंद पड़े कुटीर उद्योग हैं उन उद्योगों को चालू करने का यथासंभव प्रयास की जाएगी। लोगों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि यहां के लोग की आमदनी हो सके। और लोगों को कमाने के लिए दूसरे राज्य जाना ना पड़े.उन्होंने मानकी, मुंडा व ग्रामीणों से अपील किया कि गांव को चिन्हित करें जहां कुटीर उद्योग खोला जा सकता है। उन उद्योग के बारे में भी जानकारी दें जिससे जिले के पदाधिकारी से बातचीत कर उन उद्योगों को खोलने का प्रयास किया जा सके।




इस मौके पर पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष खिरोद चंद्र महतो, कोषाध्यक्ष अवनी महतो, दयानिधि महतो, नीतीश महतो, रासाई सामड, रामराय सामड, मुकुन बानरा, राहुल रंजन महतो, राजीव महतो, गोमिया गागराई, मरकुश गागराई, संतोष सिंहदेव प्रदीप महतो, सरोज महतो, सत्यनारायण मुंडा समेत काफी संख्या में मानकी, मुंडा व ग्रामीण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template