Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी की मदद से भटके बच्चा पहुंचा अपने माता पिता के घर, With the help of JSLPS Gender CRP, the lost child reached his parents' home.

 


गुवा। बड़ाजामदा थाना क्षेत्र के बोकना गांव की एक नाबालिक बच्चा भटक कर चाईबासा के पांडराशाली पहुंच गया था। और बच्चा भटकते हुए बाजार क्षेत्र पहुंच गया। वही बाजार क्षेत्र में जेएसएलपीएस की ड्राइव टीम की नजर बच्चा पर पड़ा तो बच्चे के पास जाकर उसके माता-पिता का नाम एवं घर का पता पूछा तो बच्चा सिर्फ अपना गांव का नाम बोकना ही बता पा रहा था। उसके बाद जेएसएलपीएस ड्राइव टीम ने बच्चा इधर-उधर भटके ना इसकी सुरक्षा को देखते हुए तुरंत ही पांडराशाली थाना को सौंप दिया। 




साथ ही नोवामुंड़ी जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी लवली दीदी को जानकारी दी गई।जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी लवली दीदी ने बाल सुरक्षा मंच के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया गया ताकि बच्चे के माता-पिता का पता लगाया जा सके। जब इस व्हाट्सएप ग्रुप में गुवा क्लस्टर की रहने वाले जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी गीता देवी को मिली तो तुरंत ही बच्चे के माता-पिता का पता लगाने के लिए बड़ाजामदा क्षेत्र के बोकना गांव पहुंच गांव के मुंडा विक्रम चाम्पिया से मुलाकात कर बच्चे की पहचान कर उसके माता पिता के घर पहुंचा। 


जहां बच्चे को पहचान कर कहा कि 2 दिन पहले मेरी बेटी अपनी मां के साथ नोवामुंडी के पदा पहाड़ अपनी दीदी के पास गया था। और इस दौरान उसकी बच्ची अचानक से गायब हो गई। अपने स्तर से काफी खोजबीन की गई परंतु वह कहीं नहीं मिला। थक हारकर आखिर अपने घर लौट आए। आज जब मुंडा मेरे घर पहुंच कर मेरी बेटी का गायब होने का तथा मिल जाने पर मेरा पूरा परिवार खुशी से झूम उठा और आज बच्ची को लेने के लिए चाईबासा के पांडराशाली के लिए रवाना हो गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template