Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

मैक्सवेल क्लासेस का सम्मान समारोह में इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 100 से अधिक विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर किया गया सम्मानित, In the felicitation ceremony of Maxwell Classes, more than 100 students who performed well in the intermediate examination were honored with certificates and medals.

   


चक्रधरपुर। मैक्सवेल क्लासेस के तत्वावधान में चक्रधरपुर शहर के असलम चौक के समीप एक होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ईश्वर पाठक प्लस टू उच्च विद्यालय मनोहरपुर के शिक्षक डॉ हीरालाल कुमार, निर्देशक अनिल कुमार व सह निर्देशक बाल किशोर महतो ने केक काट कर किया। तत्पश्चात इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 100 से अधिक विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।




समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ हीरालाल कुमार ने कहा कि आगे मुकाम हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है। निर्देशक अनिल कुमार ने कहा कि बच्चे सीबीएसई, आईसीएसई व जैक बोर्ड में बेहतर कर रहे हैं, लेकिन सबका लक्ष्य एक ही है. बच्चों ने अभी पहली सीढ़ी चढ़ी है। आगे का सफर बाकी है. लड़कियां भी किसी से कम नहीं हैं। आज के दौर में लड़कियां सफलता अर्जित कर आत्मनिर्भर बन रही हैं।


ऐसे में किसी से अपेक्षा किये बिना सभी लड़कियां आत्मनिर्भर बने. शारीरिक, मानसिक रूप से ताकतवर बनने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। जब तक सफलता नहीं मिल जाती, तब तक सभी प्रयास करते रहें। मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। सफलता उनके कदम चूमेगी। मौके पर शालिनी प्रधान, निशा सामड, रामराई कोड़ा, करण रजक, ऋतिक प्रधान, विक्रम मंडल, निकेश महतो, रेनू प्रधान, अंकित मन्ना, विवेक महतो, लक्ष्मण सिजुई, जीथेल मुर्मू, गुड्डी गिलुवा, आकाश प्रधान, यशवंत महतो, सत्यजीत साहू, शिवम महतो, सुजल सोनकर, दीपक मंडल, सचिन मुंडारी, प्रेमचंद सामड, उर्मिला हेंब्रम, अल्फ्रेड बोदरा, सुमन प्रधान, राजेंद्र प्रधान, आकाश प्रधान, सौरभ महतो, अजय महतो, अनूप कुमार महतो, प्रिया महतो, कविता महतो, धर्म किशोर प्रधान, अंकित प्रधान, अंबिका महतो, खुशी प्रधान, देवाशीष प्रधान, दीपिका महतो, सूरज कोड़ा, आर्यन मन्ना, विक्रम हेंब्रम, मनीषा महतो, नीलम बोदरा, रानी सिंहदेव, गुंजेश्वरी केराई, रूपेश प्रधान, शिवा साहू, हिमांशु कुमार, समीर कुमार लमाई, संजोग महतो, कमल किशोर मंडल, लक्ष्मी महतो, सतीश दास, रोशनी कैवत, धर्मेंद्र साहू, विकास सिंह, आकाश बाडिंग‌ आदि विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template