Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

मधुसूदन पब्लिक स्कूल एवं मधुसूदन महतो हाई स्कूल आसनतलिया, चक्रधरपुर में सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के टॉपर्स एवं जेईई तथा नीट में सफल विद्यार्थियों के सम्मान में 'एचिवर्स मीट' का किया गया आयोजन, 'Achievers Meet' was organized in Madhusudan Public School and Madhusudan Mahato High School Asantalia, Chakradharpur in honor of CBSE 10th and 12th board toppers and students successful in JEE and NEET.

 


चक्रधरपुर। मधुसूदन पब्लिक स्कूल एवं मधुसूदन महतो हाई स्कूल  आसनतलिया, चक्रधरपुर में सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के टॉपर्स एवं जेईई तथा नीट(NEET) में सफल विद्यार्थियों के सम्मान में 'एचिवर्स मीट' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पोड़ाहाट एसडीपीओ आईपीएस पारस राणा एवं विद्यालय के चेयरमैन श्याम सुंदर महतो  के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के निदेशक  बी. के. हिंदवार ने  स्वागत भाषण दिया। 




तत्पश्चात मुख्य अतिथि को इन्हीं के द्वारा गुलदस्ता एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। एमपीएस के  प्राचार्य  के. नागराजू एवं एमएसएम के प्राचार्य  प्रशांत कुमार तिवारी के द्वारा सत्र 2023- 24 के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की उपलब्धि को प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा दसवीं बोर्ड के जिला टॉपर राज महतो एवं बारहवीं बोर्ड के स्कूल टॉपर दीपिका रानी नाग तथा नीट में सफल संयुक्ता प्रमाणिक एवं जेइई में सफल रोहित महतो, हर्ष अंकित गुप्ता एवं सुशील महतो को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। 

विद्यालय के चेयरमैन  श्याम सुंदर महतो के द्वारा दसवीं बोर्ड के स्कूल एवं जिला  टॉपर राज महतो को मधुसूदन महतो स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें प्रशस्ति पत्र एवं नगद ₹10000/- पुरस्कार स्वरूप दिया गया। बारहवीं की स्कूल टॉपर दीपिका रानी नाग को सरस्वती देवी स्मृति पुरस्कार  एवं मन्दोदरी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इन्हें भी प्रशस्ति पत्र तथा क्रमशः दस हजार  एवं पांच हजार नगद रुपए पुरस्कार स्वरूप दिया गया। मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की टॉपर प्रगति गोयल को  सरस्वती देवी स्मृति पुरस्कार एवं शिरोमणि महतो स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया इन्हें भी 10000 एवं 5000 नगद क्रमशः पुरस्कार स्वरूप दिए गए।


मुख्य अतिथि ने 12वीं में अध्ययनरत छात्रों एवं छात्राओं से अपील की की वह अपने टॉपर्स का रिकॉर्ड तोड़े इसके लिए वह कड़ी मेहनत करें । अगर आप दृढ़ संकल्प कर ले तो वह अपनी मंजिल को जरूर हासिल कर सकते हैं ।टॉपर्स से अपने छात्र-जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास करते रहने से लक्ष्य की प्राप्ति होती  है। विद्यालय के दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के टॉपर्स को प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा भी स्मृति चिह्न एवं प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मंच का संचालन  के. एल नारायण ने किया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template