Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, झारखंड प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव के अंतर्गत आज महाविद्यालय के परिसर में कुल 96 पौधे लगाए गए, Under the joint aegis of Rambha College of Education and All India Grahak Panchayat, Jharkhand Province, under the Van Mahotsav, a total of 96 saplings were planted in the college campus today.


पोटका। रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में आज वन महोत्सव के अंतर्गत वृहद तौर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 96 पौधे लगाए गए। जिसमें केला ,अमरूद ,नींबू ,आम ,डागर फूल, शीशम, लीची ,कटहल, सागवान , करी पत्ता, अंजीर ,तेजपत्ता  ,इलाइची इत्यादि पौधे सम्मिलित थे।



यह वृक्षारोपण  रंभा शैक्षणिक संस्थान और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इसमें रंभा कॉलेज के बी एड,डिग्री,नर्सिंग, फार्मेसी , ए एन एम , जी एन एम , आईटीआई  और डीएलएड के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के अध्यक्ष राम बचन जी, सचिव गौरव बचन, प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर, एबीजीपी झारखंड प्रांत के कोषाध्यक्ष चंद्रनाथ बनर्जी और पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष पप्पू सिंह का सराहनीय योगदान रहा। साथ में अतिथि के तौर पर उपस्थिति थी। अध्यक्षा रंभा देवी, स्वर्ण जयंती वर्ष आयोजन समिति की उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय, सहसचिव डॉक्टर अनीता शर्मा, सदस्य सोमा बनर्जी, सदस्य सरिता सिंह और पर्यावरण आयाम प्रमुख आरती श्रीवास्तव बिपुला।


एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर भूपेश चंद और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश यादव जी ने वृक्षारोपण के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया और काॅलेज परिसर में लगे सभी पेड़ पौधे के देखभाल करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम के संयोजक सहसचिव विवेक बचन थे। वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्यक्रम में काॅलेज के सभी विभाग के सभी सम्मानित व्याख्याता गण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template