Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

मां वन देवी मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजा अर्चना, Worship of Maa Durga idol with life consecration in Maa Van Devi temple,


 गुवा। गुवा से 4 किलोमीटर दूर मनोहरपुर जाने वाले सड़क के किनारे पहाड़ी स्थित मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। मुख्य अतिथि सेल गुवा सीजीएम कमल भास्कर के साथ गुवा के दर्जनों लोगो के सहयोग से मॉ दुर्गा की प्रतिमा का स्थापना गया। पंडित नागेंद्र पाठक एवं सहायक पंडित नवीदत्त महापात्रा द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर मां दुर्गा मंदिर से पहाड़ी मंदिर तक महिलाओं द्धारा कलश लेकर पहाड़ी मन्दिर लाया गया। तत्तपश्चात मूर्ति स्थापित किया गया। 



मां दुर्गा प्रतिमा के स्थापना के अवसर पर स्थानीय नौ कुंवारी कन्याओं को भोजन करा चुनरी व वस्त्र दान किया गया। इसके उपरांत हवन कर महाभोग प्रसाद का वितरण किया। मौके पर सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कहा कि मंदिर में  स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है। सुंदर एवं सुसज्जित परिधान में मूर्ति काफी आकर्षक एवं श्रद्धा का केंद्र बनता हुआ दिख रहा है। साथ ही कहा कि इस क्षेत्र में अमन -चैन व शाँति के लिए इस मंदिर का स्थापना किया जाना अत्यंत अनिवार्य था।


 प्राण प्रतिष्ठा व स्थापित मूर्ति लोगों का कल्याण के साथ-साथ क्षेत्र के विकास का आशीर्वाद सदैव प्रदान करेगी। बताया जाता है कि झारखण्ड एवं उड़िसा के बॉर्डर पर स्थित कीचिंग से बनाई गई काले पत्थर की मां दुर्गा की मूर्ति अद्भुत एवं आकर्षक है। बार-बार देखने के बाद भी मूर्ति की छवि आंखों से बिसरती हुई प्रतीत हो रही है। वन देवी मंदिर के कमेटी के संरक्षक साधु चरण सिद्धू, अध्यक्ष गंगा सिद्धू ,सचिव झरनी दास, कोषाध्यक्ष रेनू सिंह,उप कोषाध्यक्ष सोमावरी हेस्सा, यशोदा बोयापाई,मंगल बोयपाय,मंजू चाम्पिया,मनोज प्रसाद,अजय बोदरा,विमला बोदरा व अन्य शामिल दिखे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template