Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. विस्फोटकों का सुरक्षित संचालन और विस्फोटक से संबंधित मुद्दे पर विशेष कार्यशाला का आयोजन, Organization of special workshop on issues related to safe handling and blasting of explosives,


Guwa (Sandeep Gupta) । खान सुरक्षा उपनिदेशक (चाईबासा रीजन) आर सुधीर के नेतृत्व में सेल की किरीबुरु स्थित एल एंड डीसी सभागार में विस्फोटकों का सुरक्षित संचालन और विस्फोटन से संबंधित मुद्दे पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सेल, झारखण्ड खान समूह की किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा, चिडिय़ा खदान प्रबंधनों के अलावे आईओसीएल के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य खदानों में विस्फोटकों को परिवहन और चार्जिंग के दौरान सुरक्षित संचालन कैसे करना है, उसकी विस्तृत जानकारी दिया गया। 


डीडीएमएस आर सुधीर ने विस्तार से बताया की कैसे ब्लास्टिंग टीम अपने आप को सुरक्षित रख कार्य कर सकती है। ब्लास्टिंग के समय सुरक्षा के किन किन नियमों का पालन कार्य स्थल पर करना है। पिछले महीने बंगाल के माइंस में दुर्घटना से सीख लेते हुए इसकी पुनरावृत्ति कैसे ना हो इसपर चर्चा किया गया। मोबाइल फोन में विस्फोट को चार्जिंग के दौरान कैसे रोका जा सकता है, सूती कपड़े पहनना, वॉकी टॉकी का इस्तेमाल भी अहम मुद्दा रहा। 

इस कार्यशाला में प्रस्तुति मानस राउत ने दिया। कार्यक्रम में विभिन्न खदानों के सेल अधिकारियों में मेघाहातुबुरु के खान महाप्रबंधक एस के सिंह, गुवा के खान महाप्रबंधक एस पी दास, रवि रंजन, किरीबुरु के खान महाप्रबंधक दीपेन लोहार, मनोज कुमार, ब्लास्टिंग प्रभारी, सुरक्षा अधिकारी, ब्लास्टिंग क्रू और सहयोगी स्टाफ समेत लगभग 35 लोगो ने कार्यशाला में भाग लिया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template