Guwa (Sandeep Gupta) । वायु सेना का लगभग चार-पांच लडा़कू विमान 9 नवम्बर की सुबह लगभग 10.45 बजे से 11 बजे के बीच कुछ कुछ मिनटों के अंतराल पर अचानक किरीबुरु शहर स्थित लोगों के घरों से कुछ मीटर की ऊंचाई से तेज रफ्तार में भारी आवाज व गर्जना करते हुये गुजरा। पहला लडा़कू विमान की गति व आवाज से जमीन व घर पर उत्पन्न कंपन से घबराकर कई लोग भूकंप की आशंका से घर व दुकानों से बाहर निकल भागे।
लोगों को पहले समझ में नहीं आया की यह क्या हुआ। जब तक लोग समझ व आसमान में देख पाते तब तक यह विमान लोगों की धड़कन बढा़कर पार हो गया। विमान की आवाज व रफ्तार से पेड़ की डाली व पत्ते पूरी तरह से हिल गया। लोगों ने यह चर्चा करना प्रारम्भ कर दिया की वायु सेना को शहर के घरों के उपर इतना करीब से विमान नहीं उडा़ना चाहिये। इससे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है। लडा़कू विमानों की अचानक बढी़ गतिविधियां चर्चा का विषय बना रहा।
No comments:
Post a Comment