Jamshedpur (Nagendra) । जुगसलाई विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के तहत झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने एनएच 33 के किनारे स्थित भिलाईपहाड़ी, पीपला व नारगा में चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार, पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष पिंटू दत्ता, फनी दास, कांग्रेस नेता काल्टू चक्रवर्ती, रसराज महतो व शरत महतो, झामुमो नेत्री सह पूर्व मुखिया मिनती टुडू, पायो बास्के, चांदराय टुडू, मानसिंह मुर्मू, दुखिया मुर्मू, तुलसी सोरेन, रिंपा महतो, सूरजमणि किस्कू, दुली किस्कू, कृष्णपद रजक, गोराचांद मांडी, परेश कुंभकार, मंगल मुर्मू, हरिपद सिंह, रूस धीवर, परेश सिंह, लालमोहन बास्के, नगेन सोरेन, गालूराम टुडू, बुद्धेश्वर सिंह, विपिन मुर्मू, विशेष चालक, सागुन मुर्मू, चक्रधर सिंह, संदीप लाहा, गंगाराम सोरेन, खड़ु सिंह, चिका सिंह व खगेन महतो समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
इस संबंध में झामुमो नेता पिंटू दत्ता ने बताया कि तीनों जगहों पर लोगों का भारी उत्साह देखा गया और महागठबंधन के सभी दलों से जुड़े नेता-कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी मंगल कालिंदी को फिर से भारी मतों से विजयी बनाने के लिए संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की उपलब्धियों का ही असर है कि गांवों में कार्यकर्ताओं का स्वागत हो रहा है और लोग तीर धनुष के निशान पर वोट देने का आश्वासन दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment