'Jamshedpur (Nagendra) । मुकेश रंजन की आत्मकथा “ मेरी कहानी मेरी जुबानी “ का लोकार्पण दिनांक 17 नवंबर 2024 को तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ रागिनी भूषण ने किया तथा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा थे। साहित्यिक अभिभावक के रूप में श्री हरि वाणी रहे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विजयलक्ष्मी वेदुला, प्रसेनजीत तिवारी तथा मुख्य वक्ता शान्तनु चक्रवर्ती रहे। इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण अनीता सिंह नें किया तथा कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी सिंह और धन्यवाद ज्ञापन रीना सिन्हा सलोनी नें किया। कार्यक्रम में आत्मकथा पुस्तक लोकार्पण के पश्चात सभी अतिथियों का मोमेंटो देकर सम्मान भी किया गया, साथ साथ ही साथ 26 साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment