Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. गीता थिएटर के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया, Geeta Theater artists conducted awareness campaign towards cleanliness through street drama,


Jamshedpur (Nagendra) । गीता थिएटर के कलाकारों द्वारा क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट के लिए "गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल" नामक नुक्कड़ नाटक किया गया। नाटक के  माध्यम से बताया गया कि घर से कम से कम कचरा निकालें और उसे रियुज्ड करने की कोशिश करें । साथ ही यह भी बताया गया कि आदित्यपुर क्यूब बेस्ट मैनेजमेंट की ओर से जो गाड़ी आती है उसी में घर से निकले हुए कचरे को डालें और जो भी घर से कचरा निकलता है उसे दो अलग-अलग गीला और हरा रंग के डस्टबिन में रखें नीला में सूखे कूड़े को एवं हरा रंग के डस्टबिन में गिला कूड़ा जैसे सब्जी के छिलके, पुजा पाठ में उपयोग होने वाले फुल फल आदि को डालें। नाटक कपाली,मानगो, जुगसलाई एवं आदित्यपुर के नगर निकाय क्षेत्रो के विद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। नाटक में प्रमुखता से क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा संचालित कुडादान गाड़ी में कुडा फेंकने एवं नगर स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।


प्रत्येक नाटक के बाद  कलाकारों द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं से नाटक में दिए गए स्वच्छता संदेश से संबंधित प्रश्नावली कार्यक्रम  किया गया तथा सही जवाब देने वाले को क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी एवं नगर निगम कार्यालय पदाधिकारी के हाथों पुरस्कृत किया गया। अतः में उपस्थित दर्शकों जैसे विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को स्वच्छता हेतु शपथ ग्रहण करवाया गया। 

नाटक में बतौर कलाकार अनंत सरदार, दिव्यंका तिवारी,राजा राव , श्रेया छतरी एवं राहुल गांधी ने अभिनय किया वहीं नाटक में संदेशवाहीका के रूप में गीता थिएटर अध्यक्ष गीता कुमारी ने स्वच्छता का संदेश प्रदान किया। नुक्कड़ नाटकों में क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड एवं चारों नगर निगम के पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template