Guwa (Sandeep Gupta) । शुक्रवार से केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू का दूसरा शीतकालीन क्लास 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले कमजोर बच्चों के लिये प्रारम्भ किया गया। शीतकालीन क्लास में विद्यालय द्वारा चयनित सभी कमजोर छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। इसके अलावे अन्य मजबूत इच्छुक बच्चे भी क्लास में शामिल हुये। इस शीतकालीन क्लास हेतु केन्द्रीय विद्यालय एचईसी- 1 से शिक्षक बिनोद प्रजापति को प्रतिनियुक्ति की गई है।
इसके अलावे विद्यालय के कई शिक्षक शामिल हैं। प्राचार्य डा० आशीष कुमार ने बताया कि 3 जनवरी से 12 जनवरी तक 10 दिवसीय शीतकालीन अध्ययन शिविर का आयोजन विद्यालय प्रबंधन द्वारा कमजोर बच्चों के लिये किया गया है। इसमें शैक्षणिक रुप से मजबूत बच्चे भी काफी संख्या में शामिल हो रहे हैं। बच्चों को गणित व विज्ञान की शिक्षा दिया जा रहा है। यह क्लास सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आगामी 10 दिनों तक चलेगी। विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षारत छात्रों के लिए नाश्ते की भी व्यवस्था की है। आज शत फीसदी लक्षित छात्र शीतकालीन क्लास में भाग ले रहे हैं।
No comments:
Post a Comment