Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा से बड़ाजामदा जाने वाले रास्ते बोकना स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में आज गुरुवार दोपहर 2 बजे बीएमएस कार्यालय में मकर संक्रांति को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष समीर पाठक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी आगामी 14 एवं 15 जनवरी को मकर संक्राति पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा साथ ही बैठक में मकर संक्रान्ति के अवसर पर लगने वाला मकर मेला के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि मकर महोत्सव दो दिन 14 एवं 15 जनवरी को मनाया जायेगा।
पूर्व के भांति तमाम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सेवकों को विशेष पहचान पत्र दिया जायेगा। इसके अलावे, स्थानीय बच्चो के लिए डांस कॉम्पटीशन, रक्तदान हेतु जागरुकता कार्यक्रम,बच्चो के लिये झूला, हवन, कीर्तन और सुन्दर कांड पाठ,भंडारा,111 हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही दो दिवसीय मकर मेला में आकर्षण का केंद्र रहेगा कठपुतली का नाच जो कि उड़ीसा से मंगवाया जा रहा है। सभी कार्यक्रम 2 दिनों में कराने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में राजा महापात्रो, सुदीप दास, पियूष साव, ब्रज भूषण लाल, गणेश दास, गोविन्द दास, संदीप तांती, राजा तांती, साहिल ठठेरा, ज्वाला साहनी,पंचस भादो टोप्पो, कृष्णा पान, चन्दन पान, संजीत तांती, गौरव दास, चन्दन दास, रिकेश अग्रवाल एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment