Guwa (Sandeep Gupta) । गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सेल गुवा महिला समिति ने आज गुरुवार सुबह 10 बजे गुवासाई स्थित सामुदायिक भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंद के बीच कंबल वितरण किया गया। यह कंबल वितरण आसपास के गांव क्षेत्र के वैसे असहाय वृद्ध के बीच लगभग 200 कंबल वितरण किया गया। इस दौरान गुवा सेल महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि इन दिनों गुवा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
इस ठंड के वजह से वृद्धो को बचाने के लिए प्रत्येक वर्ष महिला समिति कंबल वितरण करते आ रही है। ताकि ठंड से किसी की मृत्यु ना हो। यह कंबल वितरण कार्यक्रम गुवासाई गांव के अलावे गुवा सेल सीएसआर अंतर्गत गुवा के विभिन्न गांवों मे भी कंबल वितरण की जाएगी। इस दौरान इस मौके पर महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर, जय श्री नंदकोलियर, शालू कुमार, सुजाता बनर्जी, प्रवीण सुल्ताना, अमृता बेहरा, कविता देवांगन, गीता आनंद, गीता दास मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment