Guwa (Sandeep Gupta) । 13 जनवरी सोमवार सुबह 11 बजे किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर बराईबुरु के पास कंबलों से भरा एक बंडल लावारिस हालत में गिरा हुआ पाया गया। इसे सेल के ठेकेदार और किरीबुरु के महावीर चौक निवासी वृजनाथ प्रसाद उर्फ छोटू ने सुरक्षित अपने पास रख लिया। बंडल में लगभग 200 नए कंबल थे। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए अपील की कि जिसका भी यह बंडल है, वह उनके पास आकर इसे ले जाए।
इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर फैलने के बाद एक फेरीवाले ने इन कंबलों पर अपना दावा किया। बस एजेंट देवनाथ के अनुसार, यह बंडल जमशेदपुर से किरीबुरु जाने वाली बस में फेरीवाले ने चढ़ाया था। बंडल को ठीक से नहीं बांधा गया था, जिसके कारण बराईबुरु क्षेत्र में यह गिर गया। आज फेरीवाले को आवश्यक प्रमाण प्रस्तुत करने के बाद कंबल का बंडल वापस कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment