Jamshedpur (Nagendra) । अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, पूर्वी सिंहभूम द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन साकची क्लब हाउस मैदान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश तेली समाज के अध्यक्ष अरुण साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भामाशाह की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि अरुण साहू ने कहा कि तेली समाज को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने बेटियों की प्रगति और महिलाओं की जागरूकता पर जोर देते हुए समाज को सशक्त बनाने की बात कही।
जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने समाज के लिए स्थायी भवन की आवश्यकता पर जोर देते हुए सरकार से इसकी मांग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समाज तेजी से प्रगति कर रहा है और आगे भी हर कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करता रहेगा। समारोह में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजन गतिविधियों का आयोजन हुआ। बच्चों ने भामाशाह की जीवनी पर भाषण दिया और महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर जैसे खेल आयोजित किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
धन्यवाद ज्ञापन जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार ने करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति, समाज के सदस्य और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मौके पर समाज के गणमन्या एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया जिसमे महामंत्री पप्पू साहू ,वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव ,शिवलोचन शाह, कानूनी सलाहकार निलेश शाह ,युवा जिला अध्यक्ष आदित्य धनराज शाह ,महिला अध्यक्ष पूजा साहू ,श्वेता साहू ,सलाहकार सुदामा साहू ,अवधेश कुमार ,जिला उपाध्यक्ष पिंटू साहू ,जिला सचिव अशोक साहब, राजेश प्रसाद ,भोला प्रसाद ,श्रवण कुमार, कमलेश साहू ,राजेश कुमार गुप्ता, संचालन समिति के चंद्रिका प्रसाद ,प्रमोद गुप्ता ,मंकी गुप्ता ,राजेश प्रसाद ,रामकृपाल , विदेशी साहब ,अशोक साहू ,डॉक्टर ऋषिकेश, क्षेत्रीय कमेटी में बाग बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता जो सलाई क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र शाह सिद्ध घोड़ा क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज शाह एमजीएम थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार, सागर सॉन्ग ,अमित शाह ,अजय शाह ,लंकेश साहू ,कृष्णा साहू ,गणेश साहू, राजू साहू ,लव कुश कुमार साहू ,कृष्ण कुमार, प्रेमदास साहू ,रंजीत कुमार बिलासपुर ,विशाल साहू ,भुवनेश्वर साहू, रंजीत कुमार ,मनीष साहू ,नित्यानंद साहू, रवि साहू ,विशाल साहू और जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसके लिए उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment