Upgrade Jharkhand News. आनंदपुर प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक जगत माझी ने दीप जलाकर कर्मशाला का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख दिलबर खाखा और प्रखंड विकास पदाधिकारी नाजिया अफरोज उपस्थित रही। कर्मशाला में आये किसानों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा किसान हमारे देश की शान है। हम जितना भी संपन्न हो जाए अनाज के लिए किसान भाइयों पर ही निर्भर है। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को कृषि कार्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया।
कहा किसान रबी फसलों की ओर आगे आये हम उन्हें पूरी सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराएंगे। चाहे वह बीज, कृषि ऋण या सिंचाई की व्यवस्था हो। मौके पर विधायक के हाथों किसानों के बीच कीटनाशक दवाओं, यूरिया और बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरनाथ नायक, बीटीएम आभाष चक्रपाणि, एटीएम बिरसा तिग्गा, एचडीएफसी एग्रो के अजय महतो समेत काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment