- जलमीनार अधूरा और पंचायत भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत
Upgrade Jharkhand News. मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी ने शुक्रवार को गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कक्ष में जनता दरबार आयोजित किया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक समस्याएं विधायक के समक्ष आये। कदमडीहा पंचायत की मुखिया द्रौपदी पुरती ने पंचायत भवन निर्माण में घटिया ईंट का इस्तेमाल किये जाने की शिकायत की। वहीं कई ग्रामीणों ने गोइलकेरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जलमीनार निर्माण कार्य अधूरा रहने की जानकारी दी। जिसपर विधायक ने मौके से ही पीएचईडी के अधिकारी को दूरभाष पर अधूरे जलमीनार को गर्मी से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा अन्य ग्रामीणों ने गांवों में पेयजल, सड़क एवं खराब ट्रांसफार्मर की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया।
ग्राम रेला के मुंडा देवेंद्र अंगरिया ठंड को बिना गर्म कपड़े के देख विधायक ने तत्काल उन्हें जैकेट मुहैया कराया। जनता दरबार के पश्चात विधायक ने बीडीओ विवेक कुमार को अपने कक्ष में बुलाकर जनता की ओर से आए शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए निदान करने का निर्देश दिया। विधायक जगत माझी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कहे अनुसार वह कार्य कर रहे थे। मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार जिला मुख्यालयों से नहीं बल्कि गांव से संचालित होगी। बताया कि आगे भी इसी तरह सभी प्रखंडो में साप्ताहिक हाट के दिन जनता दरबार आयोजित कर आम लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता रहेगा।
No comments:
Post a Comment