Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा के आंगनबाड़ी केंद्रों में महीनों से रिक्त पदों के लिये ग्रामसभा के माध्यम से नये सहियाओं का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। सहायिका का चयन सीडीपीओ श्रीमती देवी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें पूर्वी पंचायत में शक्ति नगर आंगनबाड़ी केन्द्र से सहायिका महक विरुवा, आनन्द समिति आंगनबाड़ी से दीपिका समद एवं गुवा पश्चिमी पंचायत से सरिता देवी को सहायिका चुना गया।
इस दौरान मौके पर सीडीपीओ श्रीमती देवी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, एलएस पुष्पा लकड़ा, सेविका जयन्ती बरजो, गुड्डी किशन, सोनामुनी चाम्पिया, जहाँ आरा गनी, रीता देवी, यशोदा तांती, राहिल पूर्ति, सुनीता पूर्ति, रेनु चौधरी, जेंडर सीआरपी ममता देवी, गीता देवी, प्रधानाध्यापक प्रभाष दास आदि मौजूद थे
No comments:
Post a Comment