Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. डीएवी गुवा में हुई बोर्ड परीक्षा में तनाव नियंत्रण पर कार्यशाला, Workshop on stress control in board exams held in DAV Guava,


 Guwa (Sandeep Gupta) । डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में प्राचार्या उषा राय के दिशानिर्देशन में दसवीं और बारह्वीं कक्षा के विद्यार्थियों की काउंसलिंग की गई। टीचर इंचार्ज पीके आचार्य ने परामर्श सत्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि बच्चों के लिए बोर्ड परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण है, तनावमुक्त होकर अपना लक्ष्य साधन करें, योजनाबद्ध तरीके से पढाई करें,एनसीआरटी बुक से अच्छी तरह से पढें। अभिवावक पूरी तरह से बच्चों का ध्यान रखें। समय प्रबंध इस समय अति आवश्यक है। सीए सोहनलाल फाउंडर ऑनर ऑफ जीएन अकेडमी जी ने बोर्ड के विद्यार्थियों को स्ट्रेस मैनेजमेंट हेतु कारगर उपाय बताए। जिसमें आने वाले डेढ से दो महीने दुनिया की सारी चीजें छोड़कर सिर्फ़ पूरे ज्ञान और ध्यान से सिर्फ पढाई करनी है, नोट्स बनाने हैं और गहन अध्ययन करना है, क्योंकि परिश्रम का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। सीए सोहनलाल जी ने बताया कि कोई विषय या टॉपिक याद नहीं रहता तो बार-बार रिवीजन कीजिए। अभी परीक्षा तक मोबाइल बिलकुल छोड़ दीजिए। 


ग्रुप स्टडी के नाम पर समय बर्बाद करना बंद कर दीजिए। आने वाला समय परीक्षा का समय है। अतः दोस्ती-दुश्मनी छोड़कर सिर्फ़ परीक्षा की तैयारी कीजिए। रात में पूरी नींद लेनी चाहिए और पौष्टिक आहार लेना है। कौंसिलिंग सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने अनेक प्रश्नों के उत्तर दिए और बडी शांति और उत्सुकता से पूरे सत्र में काउंसेलर सीए सोहनलाल जी को सुना‌। परामर्श सत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के दसवीं व बारह्वीं कक्षा के शिक्षक अंजन सेन, शालिनी साव, कुमार कश्यप, अनिरुद्ध दत्ता सहित राज वीर सिंह, ललित कुमार बेहरा, जयमंगल साव, अरविंद साहू आदि उपस्थित थे। दसवीं कक्षा के कक्षाध्यापकों में कुमार कश्यप व शालिनी साव एवं बारह्वीं कक्षा के कक्षाध्यापक अंजन सेन ने काउंसलिंग के दौरान परीक्षापयोगी जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान की।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template