Upgrade Jharkhand News. मकर संक्रांति पर आगामी 14 जनवरी से लेकर आयोजित होने वाली पांच दिवसीय जयदा मेला की तैयारी को लेकर मंदिर परिसर में ही मेला कमेटी के सदस्यों की एक बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा गुरुचरण किस्कु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी हिकीम चंद्र महतो ने कहा कि पिछले कई वर्ष पहले मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए बनी शौचालय रहने के बावजूद इसकी रखरखाव के कारण बंद पड़ा हुआ है। वहीं एनएच से मंदिर परिसर तक लगी स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़ी हुई है। हर बार शांति समिति की बैठक में यह आवाज उठाई जाती है परंतु अब तक ना स्ट्रीट लाइट बनी और ना ही शौचालय खुला।
उन्होंने कहा कि जब पांच दिवसीय जयदा मेला यहां के स्थानीय लोगों द्वारा आयोजन किया जाता है तो यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सदस्यों की भी जिम्मेदारी बनती है कि व्यवस्था को दुरुस्त कैसे किया जाए। बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी के अध्यक्ष गुरुचरण किस्कु को कच्चे रास्ते से गुजर कर मेला होते हुए मंदिर परिसर तक आने वाली पत्थर नुमा रास्ता को बनाने, खुंटी मुखिया सुकराम बेसरा को बंद पड़ी शौचालय में पानी की व्यवस्था कर चालू करने तथा मुसरीबेड़ा निवासी उपेन्द्र महतो को मंदिर परिसर से एनएच - 33 तक लगी सभी स्ट्रीट लाइट को मरम्मती कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही मेले के दौरान साउंड सिस्टम व लाइट की व्यवस्था की जिम्मेदारी मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती को दी गई।
इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 50 से अधिक जयदा मेला संचालन समिति द्वारा वालंटियर भी तैनाती करने पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर महंत केशवानंद सरस्वती, समाजसेवी हिकीम चंद्र महतो, ग्रामप्रधान ज्ञानचंद महतो, रंजीत मंडल, अरूप सिंह, दिलीप गोराई, विद्युत दां, आशुतोष महतो, उपेन्द्र महतो, सुकुमार गोराई, मनोज राय, पंस सदस्य परीक्षित महतो, फटीक मंडल, भदरू सिंह सरदार, जयदेव साव, पुयतु महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment