Jamshedpur (Nagendra) । डिमना रोड नंबर 5 संकोसाई स्थित जे पी स्कूल में 37वां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे, वहीं अन्य गणमान्य लोगों में भाजपा नेता नीरज सिंह, नंदजी प्रसाद, सीताराम प्रसाद , विजय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस शुभ कार्यक्रम में मां गायत्री का पूजा अर्चना किया गया। उसके बाद हवन किया गया। कार्यक्रम का सुभारंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही स्कूल के सभी सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त जय प्रकाश स्कूल ट्रस्ट के सचिव अर्जुन शर्मा के द्वारा जरूरतमंद लोगो के बीच 350 कंबल का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे , अभिभावक सहित काफी संख्या में बुजुर्ग महिला और पुरुष उपस्तिथ थे।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री विजय तिवारी, मानगो मण्डल अध्यक्ष बिनोद राय, सीताराम , सितारा प्रसाद, दिलीप सिंह ,सुशील पांडेय, सालिगराम मिस्त्री, राजकिशोर शर्मा, पुष्पा टोप्पो, विजय शर्मा, अर्जुन राणा, स्कूल के संस्थापक अर्जुन शर्मा उपस्थित थे। गायत्री पूजा , अर्चना चौधरी एवं बीपीन कुमार पांडेय जी कराए। वहीं मंच का संचालन राज कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन तरण तिवारी ने की। प्रासाद वितरण के बाद कार्यक्रम समाप्त हुई।
No comments:
Post a Comment