Jamshedpur (Nagendra) । प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर की ओर से 28 जनवरी से 8 फरवरी तक जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में होने वाले मीडिया कप -2025 का मंगलवार को भव्य तरीके से शुभारंभ किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम अनन्य मित्तल ने गुब्बारा उड़ाकर और प्ले ग्राउंड में बैटिंग कर किया। वहीं उद्घाटन के मौके पर एडीएम विधि व्यवस्था श्री सुचान जी, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, संपादक प्रभात खबर संजय मिश्रा, हिंदुस्तान अखबार के संपादक गणेश मेहता, उदितवाणी के प्रबंध संपादक उदित अग्रवाल, जमशेदपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन दास, महासचिव राजेश रंजन, उपाध्यक्ष बलाई पांडा , वरिष्ठ समाजसेवी शिव शंकर सिंह, भाजपा नेता नीरज सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस वर्ष मीडिया कप देश में उद्योग क्रांति को नई दिशा देने वाले और भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाले उद्योगपति रतन टाटा के नाम समर्पित रखा गया। इस पूरे टूर्नामेंट में जहां एक ओर प्रेस क्लब की चार टीमें खेलेगी. वही इस वर्ष पुलिस टीम, बार एसोसिएशन टीम, डॉक्टर्स टीम और महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की टीम क्लब के खिलाड़ियों से दोस्ताना मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं प्रथम दिन उद्घाटन मैच प्रेस क्लब 11 बनाम एसएसपी 11 के बीच खेला गया जिसमें पुलिस टीम , प्रेसक्लब पर भारी पड़ गया। फ्रेंडली मैच में पुलिस टीम प्रेस क्लब के टेल्को टशन टीम को 23 रन से हराने में सफल रहा।
मैच सम्पन्न हाने के बाद रनर और विनर दोनों टीम को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। बुधवार के दिन मानगो मनमौजी टीम और जिला बार एसोसिएशन के टीम के साथ को ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में ही फ्रेंडली मैच होगी।
No comments:
Post a Comment