Jamshedpur (Nagendra) । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम को लेकर खनन टास्क फोर्स द्वारा नियमित औचक छामेपारी की जा रही है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार द्वारा आजादनगर थाना क्षेत्र में बालू का अवैध परिवहन करते दो 407 वाहन एवं एक ट्रक तथा मानगो थाना क्षेत्र से दो 407 वाहन को जब्त किया गया। जांच के क्रम में चालक बालू का वैध चालान नहीं दिखा पाये जिसके बाद सभी वाहनों को जब्त करते हुए संबंधित थाना को सुपूर्द करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
Jamshedpur. अवैध बालू खनिज परिवहन करते 5 वाहन जब्त आजादनगर थाना क्षेत्र से 3 तथा मानगो से 2 वाहन जब्त, 5 vehicles transporting illegal sand and minerals seized, 3 vehicles seized from Azadnagar police station area and 2 from Mango,
Jamshedpur (Nagendra) । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम को लेकर खनन टास्क फोर्स द्वारा नियमित औचक छामेपारी की जा रही है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार द्वारा आजादनगर थाना क्षेत्र में बालू का अवैध परिवहन करते दो 407 वाहन एवं एक ट्रक तथा मानगो थाना क्षेत्र से दो 407 वाहन को जब्त किया गया। जांच के क्रम में चालक बालू का वैध चालान नहीं दिखा पाये जिसके बाद सभी वाहनों को जब्त करते हुए संबंधित थाना को सुपूर्द करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment