Jamshedpur (Nagendra) । बीस दिनों से गंदगी से बजबजा रहे मानगो को गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने आमरण अनशन करने की घोषणा किया हैं। विकास सिंह ने कहा कि आमरण अनशन की घोषणा ने सभी सोए हुए जिम्मेदार नेता को जगा दिया हैं। विकास सिंह ने कहा कि उन्हें तनिक भी इसका अंदाज रहता की कि उनके आमरण अनशन की घोषणा के बाद सभी जनप्रतिनिधि जाग जाएंगे तो वे यह घोषणा समस्या उत्पन्न होने के प्रथम दिन ही कर देते।
Jamshedpur. कचड़ा युक्त मानगो नही , कचड़ा मुक्त मानगो चाहिए नही तो विकास सिंह करेंगे आमरण अनशन, Don't demand garbage, demand garbage free otherwise Vikas Singh will fast unto death.
Jamshedpur (Nagendra) । बीस दिनों से गंदगी से बजबजा रहे मानगो को गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने आमरण अनशन करने की घोषणा किया हैं। विकास सिंह ने कहा कि आमरण अनशन की घोषणा ने सभी सोए हुए जिम्मेदार नेता को जगा दिया हैं। विकास सिंह ने कहा कि उन्हें तनिक भी इसका अंदाज रहता की कि उनके आमरण अनशन की घोषणा के बाद सभी जनप्रतिनिधि जाग जाएंगे तो वे यह घोषणा समस्या उत्पन्न होने के प्रथम दिन ही कर देते।
No comments:
Post a Comment