Jamshedpur (Nagendra) । मानगो नगर निगम क्षेत्र में इन दोनों कचरे का अंबार लगता जा रहा है और स्थिति नरकीय बनती जा रही है। इस स्थिति को देखते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने मानगो नगर निगम के पदाधिकारी के साथ परिसदन में एक बैठक की। वहीं दूसरी तरफ उपायुक्त से भी इस मामले में मुलाकात की। मानगो क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगता जा रहा है स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है, जिस जगह को चिन्हित किया गया कचरा डंपिंग के लिए वहाँ स्थानियों के विरोध के कारण उस स्थान को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
इसी मामले को देखते हुए सांसद विद्युत महतो ने परिसदन में मानगो नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की ,जहाँ सारी वस्तु स्थिति को जाना ओर जल्द से जल्द समस्या के निषपादन का आदेश दिया। वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर सांसद ने उपायुक्त से मुलाकात भी की और इस नरकीय स्थिति से कैसे निजात मिले इस पर गंभीरता से वैकल्पिक व्ययस्था करने का आदेश दिया।
No comments:
Post a Comment