Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. झारखंड में ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप को सरकार दे रही बढ़ावा: जितेंद्र सिंह , सीआईआई झारखंड का ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट आयोजित, Government is promoting tribal entrepreneurship in Jharkhand: Jitendra Singh, CII Jharkhand's Tribal Entrepreneurship Summit organized,


Jamshedpur (Nagendra) । सीआईआई झारखंड और सीआईआई फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट का आयोजन शुक्रवार को ऑड्रे हाउस, रांची में किया गया। इस समिट में "हेरिटेज होराइजन ट्राइबल इनोवेटर्स फोरम" विषय पर चर्चा हुई। समिट के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि झारखंड में ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए उद्योग विभाग उन्हें कई तरह के लाभ और सब्सिडी देकर उनको आगे बढ़ा रही है। ट्राइबल समुदाय से कई उद्यमी अपना कारोबार कर रहे है। 


यह एक बदलाव की शुरुआत है। राज्य सरकार का प्रयास है कि ट्राइबल समुदाय को अधिक से अधिक उद्यमी बनाने के लिए प्रेरित करें और इसके लिए ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप पॉलिसी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के माध्यम से इस पॉलिसी को शामिल करेंगे। इसका ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। उद्योग सचिव ने कहा कि झारखंड में प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के तहत ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप को अधिक से अधिक फायदा मिले, इसका प्रयास होना चाहिए।  इसके लिए उद्योग विभाग और वित्त विभाग मिलकर काम करेंगे। इसके अलावा झारखंड में ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए सीआईआई समेत कई व्यावसायिक संगठन अलग-अलग तरीके से कम कर रही है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप को अपील किया कि किसी भी तरह का सुझाव हो तो विभाग को जरूर बताएं। सरकार हर कदम आपके साथ है। कार्यक्रम में सीआईआई झारखंड राज्य काउंसिल के चेयरमैन रंजोत सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सीआईआई झारखंड ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप को प्रमोट कर रही है।



सरकार भी इनको बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दे रही है। इसका असर यह है कि झारखंड में ट्राइबल एंटरप्रेन्योरशिप तेजी से उभर रहा है। कई युवा उद्यमी बन रहे है। लोकल स्तर पर ये युवा काम कर कारोबार का रूप दे रहे है। यह झारखंड के लिए एक सुखद परिणाम होने वाला है। एंटरप्रेन्योरशिप समिट में सीआईआई झारखंड सीएसआर के संयोजक कैप्टन अमिताभ ने समिट के थीम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ट्राइबल युवाओं को उद्यम के क्षेत्र में आना चाहिए। झारखंड में इन युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। युवा अपने दूरदर्शी सोच के साथ अपना खुद का उद्यम प्रारंभ कर सकते हैं। कार्यक्रम में ट्राइबल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की ने झारखंड में आदिवासी उद्यमिता बोर्ड का गठन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी उद्यमिता बोर्ड के गठन से आदिवासी उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। 



कार्यक्रम में सीआईआई ईस्टर्न रीजन सीएसआर के चेयरमैन सौरभ राय ने कहा कि झारखंड में एंटरप्रेन्योरशिप की कमी कभी नहीं रही है। यहां एंटरप्रेन्योरशिप के कई अवसर है। ट्राइबल युवा इसका लाभ उठाएं। धन्यवाद ज्ञापन सीआईआई झारखंड राज्य काउंसिल के वाइस चेयरमैन ऋतु राज सिन्हा ने दिया। समिट के तकनीकी सत्र में टॉपलिंक मोटर कार प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कमल सिंघानिया, नेशनल एसटी एससी हब की सीनियर ब्रांच मैनेजर किरण मारिया तिरु, एएसआर मेटालर्जी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी असीम कांडुलना, विवांता के जीएम रंजन कुमार, ऊषा मार्टिन लिमिटेड के सीएसआर हेड डॉ मयंक मुरारी ने बिल्डिंग ब्रिजेस इंडस्ट्रियल एंड गवर्नमेंट ऑपच्यरुनिटी फॉर ट्राईबल एंटरप्राइज विषय अपने विचार रखे। वहीं, चैलेंजिंग चैलेंज द बडिंग एंटरप्रेन्योर्स विषय पर कैप्टन अमिताभ, डॉ मनीषा उरांव, कपिल टोप्पो, बासमती बिरुआ, राज मार्शल, निकिता पॉल, रवि राज मुर्मू और निकिता सोरेन ने अपने अनुभव का साझा किया। समिट में अन्य विषय पर जीरेन जेवियर टोपनो, डॉ टाटा एल रघु राम, प्रोफेसर एन हरि बाबू, कुमार अभिषेक उरांव ने अपने विचार रखे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template