Jamshedpur (Nagendra) । जहानाबाद ज़िले के समग्र विकास हेतु संकल्पित ग़ैर राजनीतिक संस्था के रूप में ख्याति प्राप्त जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी उर्फ़ जेडीसी द्वारा शहर के गौरक्षणी में स्थित “पी आर मैरिज हॉल” में एक शानदार व जानदार लिट्टी चोखा पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमे समिति के सभी सदस्यों के अरिरिक्त शहर के जाने-माने-नामचीन लोग भी शामिल हुए। साहित्यकार, पत्रकार, चिकित्सक, समाजसेवी, शिक्षा विद् , राजनीतिज्ञ, सभी तरह के अपने अपने क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोगो को जेडीसी के ओर से अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इसी क्रम में मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को विकास एवं समाज के प्रति सार्थक ज़िम्मेवारी निर्वहन हेतु जद यू के युवा नेता सह समाजसेवी निरंजन कुमार प्रिंस के कर कमलों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्ति के उपरान्त अनिल कुमार ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि जब तक तन मन से सामर्थ हूँ तक तक कैसी भी परिस्थिति हो समाज और जहानाबाद के बेहतरी के लिये कार्य करता रहूँगा और जेडीसी के एक आवाहन पर स्वयं को हमेशा उपस्थित रखूँगा।
इस कार्यक्रम में ज़ोरदार उपस्थिति में शामिल पत्रकार सह समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव, शिक्षा विद् राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सुनील कुमार, हाल ही में सेवा निवृत आरक्षी उपाधिक्षक प्रभात भूषण श्रीवास्व, पत्रकार अमरनाथ, वरुण, रितेश कुमार, एहतेयम, फ़ोटोग्राफ़र गप्पू, पतंजलि सह जन औषधि के संचालक चन्दन, जद यू अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, ऋतुराज शर्मा, अमरेन्द्र कुमार, जेडीसी के संस्थापक ललित शंकर, नवीन शंकर, देवांशु, विंग्स फ़ाउंडेशन के संस्थापक संतोष कुमार, दंत चिकित्सक डॉ. रोहित राज के अतिरिक्त सैकडों प्रवुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment