Jamshedpur (Nagendra) । चांडिल थाना अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो में सोमवार सुबह अपराधियों ने स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई को गोली मार दी। घटना के बाद आनन- फानन में परिजनों ने उन्हें टीएमएच अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। परिजनों ने बताया कि हर दिन की तरह दिलीप गोराई अपना स्टूडियो खोलने पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक सवार एक युवक स्टूडियो में फोटो खींचने के लिए घुसा था। इसी दौरान युवक ने दिलीप को गोली मार दी।
No comments:
Post a Comment