Upgrade Jharkhand News. इस्पात नगरी के चका-चौन्ध से दूर पोटका प्रखंड के अगुइदंगरा गांव में आज इनर व्हील क्लब-जमशेदपुर वेस्ट द्वारा मेगा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम सत्र में पूर्णिमा नेत्रालय के विशेषज्ञ डॉक्टर तथा पारा मेडिकल स्टाफ द्वारा ग्रामीण पुरुष और महिलायों का नेत्र जांच किया गया। इस दौरान कुल 62 ग्रामीणों का नेत्र जांच किया गया जिसमें 14 लोगो के आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। इन 14 ग्रामीणों का 16 जनवरी 2025 को तमोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में मुफ्त मोतियाबिंद शल्य चिकितस्य के द्वारा उनके दृष्टि के बाधक का उपचार किया जाएगा।
इस मेगा स्वास्थ शिविर के दूसरे सत्र में 65 ग्रामीणों का रक्त जांच किया गया जिसमें उनके खून में शर्करा की मात्रा, ब्लड प्रेशर और शारीरिक वजन जांचोपरांत उन्हें डॉक्टरी सलाह दिया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों के बीच 40 पैकेट दवा का भी मुफ्त वितरण किया गया। इन दवा पैकेट में रोजमर्रा के बीमारी रोकथाम हेतु आयरन टेबलेट, पाराशिटामोल, बढ़ती शीत लहरी को भांपते हुए सर्द-जुकाम की दवा डी-कोल्ड, मामूली चोट की दवा सॉफरा- मैसीन मलम, जीवाणु मुक्त रहने के लिए डेटोल साबुन आदि शामिल था।
इसके अलावा 40 प्राप्तवयस्क ग्रामीण महिलायों के बीच माहवारी में रोगमुक्त रहने के लिए सैनिटरी नेपकिन भेंट किया गया। इनर व्हील क्लब-जमशेदपुर वेस्ट द्वारा पोटका प्रखंड में आयोजित इस मेगा स्वास्थ शिविर की संचालन क्लब के अध्यक्षा पापिया चटर्जी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष सनोबर हसन, पास्ट प्रेसिडेंट उर्वशी वर्मा, क्लब के संपादिका उषा महतो तथा सदस्या जया चौधरी द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment