Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. मानगो शहरी जलापूर्ति योजना के लिए जलमीनार का सरयू राय ने किया उद्घाटन, Saryu Rai inaugurated water tower for Mango urban water supply scheme.


Jamshedpur (Nagendra) । पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने मानगो शहरी जलापूर्ति योजना पुनर्गठन कार्य फेज-2 के तहत जलमीनार का उद्घाटन किया। इस दौरान सरयू राय ने कहा कि वह पहले भी कहते रहे हैं कि सतनाला डैम से पानी लाकर मानगो में जलापूर्ति करने में बहुत ज्यादा खर्च नहीं है। यह खर्च न के बराबर ही होगा। सिर्फ एक टंकी बनानी होगी। सरकार अगर प्रस्ताव को हरी झंडी दे दे, तो दो माह में ही पाइपलाइन बिछाने का कार्य हो जाएगा और पेयजलापूर्ति छह माह के भीतर ही शुरू हो जाएगी।


विधायक ने कहा कि अगर सतनाला डैम से मानगो के लिए पानी की व्यवस्था कर दी जाए, तो मानगो से लेकर घाटशिला तक अगले सौ साल तक के लिए पेयजल की समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सतनाला से जो पानी मानगो में आएगा, वह पर्याप्त मात्रा में आएगा और उसकी शुद्धता भी ज्यादा होगी। श्री राय ने घोषणा की कि अगर सरकार उनके इस प्रस्ताव को नहीं मानती है तो वह मानगो की जनता को साथ में लेकर सरकार पर दबाव बनाएंगे। सरयू राय ने कहा कि आज जिस पानी टंकी का उद्घाटन हुआ है, वह दरअसल एक महत्वाकांक्षी योजना का छोटा हिस्सा था। 


हम लोगों ने 2018 में इसका शिलान्यास किया था और उम्मीद की थी कि वन विभाग से एनओसी लेने के बाद निर्माण कार्य दो साल के भीतर पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जल मीनार की क्षमता 24 लाख लीटर की है। इस पानी टंकी से डिमना रोड , गुरुद्वारा बस्ती , पारस नगर , टीचर्स कॉलोनी, आदर्श नगर , चटाई कॉलोनी समेत दर्जनों जगहों पर पानी की जलापूर्ति की जाएगी। विधायक सरयू राय ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर तथा शिलापट्टिक का अनावरण कर उद्घाटन किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में मानगो वासी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template