Jamshedpur (Nagendra) । राज्य सरकार द्वारा महिला सम्मान योजना की राशि पिछले दिनों लोगों के खाते में भेज दिया गया. लेकिन, हजारों ऐसी महिलाएं हैं जो इस योजना से वंचित रह गई. इधर गुरुवार को जमशेदपुर में नाराज महिलाएं उपायुक्त कार्यालय पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. कहा कि पहले ब्लॉक जाइये, डीसी ऑफिस आईये यह कहकर परेशान किया जा रहा है. वैसे प्रदर्शन कर रही सभी महिलाएं प्रेम नगर की रहने वाली थीं. सरकार की मनसा के खिलाफ महिलाओं में नाराजगी है. आपको बता दें कि पूरे राज्य में जगह- जगह मईया सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से नाराज महिलाएं सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. बैनर पोस्टर फाड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री का पुतला जलाया जा रहा है. वैसे जमशेदपुर में भी अब इसको लेकर आग लगने लगी .धीरे- धीरे यह आग और आगे की ओर बढ़ती जाएगी. पूर्वी सिंहभूम जिले में हजारों महिलाए जो अगस्त माह में ही अपना फार्म जमा किया है, लेकिन आज तक एक बार भी उनके खाते में पैसा नहीं आया है । उन्हें बार बार सुधारने की बात कहकर अंचल कार्यालय से भागा दिया जाता है , परन्तु उनके गड़बड़ी में सुधार नहीं किया जाता है .विवश होकर महिलाएं आंदोलन करने को मजबूर हैं .
No comments:
Post a Comment