Guwa (Sandeep Gupta)। गुवा रेलवे कॉलोनी स्थित बाबा लोकेश्वर मंदिर में सुबह 4:00 से ही भक्तों का तांता लगने लगा। हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा लोकेश्वर मंदिर के संस्थापक कुल बहादुर थापा के द्वारा महाभोग वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें 1000 श्रद्धालुओं ने खीर, पूड़ी, सब्जी, जलेबी, चना दाल का भोग ग्रहण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लोगों को लाइन में लगा कर भोग वितरण किया गया। साथ ही गुवा प्रशासन के द्वारा गुवा के तीनों शिवालयों में गश्त लगाते देखा गया।
साथ ही मंदिर में मंदिर के पुजारी नागेंद्र पाठक के द्वारा भक्तों को पूजा अर्चना कराते देखा गया। श्रद्धालु दूर-दूर से आकर महाभोग ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर के संस्थापक कुल बहादुर थापा, गुवा सेल के सीजीएम कमल भास्कर, महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर, संगीता पांडे, श्रवण कुमार पांडे, दिल बहादुर थापा, राजू बहादुर, संजय बहादुर सहित काफी संख्या में मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment