Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. दबंग मजदूर नेता रामा पांडे सहित भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने झामुमो का थामा दामन, Thousands of BJP workers including powerful labor leader Rama Pandey joined JMM.


Guwa (Sandeep Gupta) । झारखण्ड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के दबंग मजदूर नेता एवं सेल के मजदूर तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बिपीन पूर्ति, भाजपा सारंडा मंडल के अध्यक्ष मधुसूदन तुबिद सहित हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा। यह सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन गुवा के सेल क्लब में आज रविवार दोपहर 2 बजे मुख्य अतिथि    झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन, एवं भूमि सुधार विभाग व परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा ही उपस्थिति में हजारों की संख्या में झामुमो का सदस्यता ग्रहण माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर किया। 


इस दौरान मंत्री दीपक बिरुवा ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर कहा कि रामा पांडे सहित मजदूरों ने झामुमो के सदस्य बन कर और भी मजबूत हो गई है। अब मजदूरों का आंदोलन वृहद रुप से होगा, क्योंकि अब मजदूरों के आंदोलन में मैं खुद खड़ा हूं। सेल मजदूरों को कमजोर ना समझे, इन्होंने 50 साल से पूर्व यहां काम कर रहे हैं। सेल को यहां के लोगों का एवं जिला के लोगों का काम करना चाहिए लेकिन सेल यहां के लोगों के लिए काम नहीं किया। ऐसे सेल को उखाड़ कर फेक देंगे। दबंग मजदूर नेता रामा पांडे से हम आग्रह करते हैं कि मजदूरों के शोषण के खिलाफ जोरदार आंदोलन सेल में करें।


 झामुमो पार्टी आपके साथ खड़ी है। आज यहां पर कुल 27 माइंस है। जिसमें से आज की स्थिति या है कि मात्र 5 से 6 माइंस चलती है। 27 माइंस खुलने से काफी लोगों को रोजगार मिलता परंतु आज स्थिति है कि लोगों को रोजगार नहीं मिल रही है। हम चाहते हैं कि झारखंड सरकार यहां के 27 माइंस को ले और सभी को चालू करें ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। सुप्रीम कोर्ट में भी बंद पड़े माइंस का रेनुवल नहीं हो पाया है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द बंद पड़े माइंस का रेनुवल हो और माइंस खुले, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके। कार्यक्रम का संचालन झामुमो के नेता अभिषेक सिंकु ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज लागुरी ने किया।


इस मोके पर प्रेमनाथ गुप्ता, सुभाष बनर्जी, मोहम्मद तबारक, सोनाराम देवगम, मनोज लागुरी, वृंदावन गोप, विकास गुप्ता, लक्ष्मी सुरेन,रिमू बहादुर, अशोक दास,रामा पांडे, अंतर्यामी महाकुड़, संजू गोच्छाईत, दिलबाग सिंह, जयसिंह नायक, विश्वजीत तांती, मुकुंद बोसा सहित गुवा, किरीबुरू,मेघाहातुबुरु, चिडिय़ा, मनोहरपुर, बड़ाजामदा,नोवामुंड़ी, जगन्नाथपुर, चाईबासा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.