Guwa (Sandeep Gupta) । किरिबुरु फुटबॉल मैदान के स्टोर रूम का ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया गया। यह घटना 9-10 फरवरी की मध्य रात्रि की बताई जा रही है। घटना के संबंध में कुछ खिलाड़ियों ने बताया कि बीती रात दो अज्ञात चोर मैदान में घुसे और स्टोर रूम का ताला तोड़ने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान स्टोर रूम के पीछे स्थित आदिवासी कल्याण केंद्र में रह रहे कुछ खिलाड़ियों ने संदिग्ध आवाजें सुनीं। सतर्कता दिखाते हुए वे तुरंत स्टोर रूम की ओर पहुंचे, जिससे घबराकर दोनों चोर वहां से भाग निकले।
इस घटना के बाद खिलाड़ियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि स्टोर रूम में खेलकूद से जुड़ा सामान रखा रहता है, जिसका कोई विशेष बाजार मूल्य नहीं है। बावजूद इसके, चोर जोखिम उठाकर अपराध के रास्ते पर जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है।

.jpeg)
No comments:
Post a Comment